SAIL: बोकारो स्टील के दो मुख्य महाप्रबंधक समेत 17 CGM बने अधिशासी निदेशक ,समीर स्वरूप बने बोकारो स्टील के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन )


Bokaro, 29 May : बोकारो स्टील प्लांट के दो मुख्य महाप्रबंधक समेत SAIL के 17 अधिकारियों को अधिशासी निदेशक पद पर पदोन्नति की सूची शनिवार देर शाम मुख्यालय ने जारी कर दी । कई के विभाग तथा अनेक की इकाई में बदलाव किया गया है ।सीएमओ में कार्यरत समीर स्वरूप को बोकारो स्टील का निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन बनाया गया है
एके अग्रवाल- सीजीएम (वित्त)आरएमडी से ईडी (वित्त), सीएमओ ए के प्रधान-सीजीएम(सेवाएं)आरएसपी से ईडी (परियोजना) आरएसपी
अंजनी कुमार -सीजीएम(आयरन)बीएसएल से ईडी(वर्क्स) बीएसपी
बीके तिवारी- सीजीएम (सेवाएं) बीएसएल से ईडी कोलियरी डिवीजन
डीवी जगन्नाथ -सीजीएम( मिल्स) डीएसपी से ईडी (परियोजना) सी ओ
केके ठाकुर- सीजीएम बीपीएससील (ई-8) से ईडी बीपीएससीएल (ई-9)
एम अनवर- सीजीएम ( एल एंड ओ) सीएमओ से ईडी (एल एंड आई) कोलकाता
निर्विक बनर्जी – सीजीएम ( क्वालिटी) आईएसपी ईडी से(आरडीसीआईएस)रांची
पी के सतपती – सीजीएम (पी एंड ए) आरएसपी से ईडी, (पी एंड ए), आरएसपी
पी मुरुगेशन- सीजीएम( यूआरएम)बीएसपी से ईडी (परियोजना), डीएसपी
पुनीत शर्मा- सीजीएम( सी एंड आईटी)सीएमओ से ईडी(सी एंड आई टी), सीओ
एसके दास- सीजीएम( ईएमडी) से ईएमडी ईडी( जीडी एंड इएमडी)
एस आर सूर्यवंशी- सीजीएम( आयरन) बीएसपी से
ईडी (संचालन) आरएसपी
समीर स्वरूप – सीजीएम ( पी एंड ए) सीएमओ से
ईडी( पी एंड ए) बीएसएल

वी सुरेश- सीजीएम (बिक्री )आरएम सीएमओ से ईडी (सीआईजी) सीओ
वीएस चक्रवर्ती – सीजीएम (बिक्री) सीएमओ से ईडी (मार्केटिंग) सीएमओ
विनोद गुप्ता – सीजीएम( बिक्री) आरएम, एसआर,सीएमओ से ईडी(कमर्शियल) सीएमओ की जिम्मेवारी दी गई है। बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने पदोन्नत अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि इसका सकारात्मक प्रभाव उत्पादन एवं उत्पादकता पर पड़ेगा उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील के अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन का पद लंबे समय से खाली था तथा अधिशासी निदेशक परियोजनाएं राजीव कुशवाहा काम देख रहे थे।

Share this News...