Bokaro: इस्पात मंत्री ने सेल के अधिकारियों के साथ की बैठक ,वेज रिवीजन के निष्पादन का दिया निर्देश: हड़ताल पर जतायी नाराजगी

Bokaro,1 July : SAIL बोकारो स्टील प्लांट एवं खदानों में बुधवार को हुइ हड़ताल को इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गंभीरता से लिया है ।हड़ताल के कारण प्लांट पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्पात मंत्री श्री प्रधान ने आज सेल के उच्च अधिकारियों को मुख्यालय बुलाकर उनके साथ वर्तमान स्थिति पर समीक्षा की एवं दिशा निर्देश दिया । पता चला कि हड़ताल की नौबत क्यों आई तथा हड़ताल से निपटने के लिए क्या रणनीति तैयार की गई थी इस विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी ली । इस्पात मंत्री ने कर्मचारियों तथा अधिकारियों के पे रिवीजन में विलंब के कारणों पर चर्चा की तथा वेज रिवीजन एवं पे रिवीजन के मामले का निष्पादन करने का निर्देश देते हुए मंत्रालय के नए गाइडलाइन से भी अवगत कराया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेल के प्लांटों एवं खदानों में हुई हड़ताल के कारण हुए नुकसान से इस्पात मंत्री व्यग्र हैं तथा इस तरह की हड़ताल की पुनरावृत्ति ना हो इस संबंध में सेल के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।

6 जुलाई को हो सकती है एनजेसीएस की बैठक

बोकारो प्लांट में हुइ ऐतिहासिक हड़ताल के बाद सेल प्रबंधन वेज रिवीजन एवं पे रिवीजन के मामले के निष्पादन की दिशा में सक्रिय हो गया है ।बइस्पात मंत्रालय ने भी इस संबंध में निर्देश दिया है ।मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को एनजेसीएस की बैठक बुलाने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में शुक्रवार तक अधिकारिक तौर पर तिथि घोषित की जा सकती है।

बोकारो स्टील प्लांट में ठेका मजदूर मौत

बोकारो स्टील प्लांट के एस एम एस 2 सीसीएस इकाई में आज हुइ एक दुर्घटना में एक ठेकेदार मजदूर की मौत हो गयी। बोकारो स्टील प्रबंधन ने मृतक के आश्रित को नौकरी देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभा कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी कमलापुर निवासी किशोर टुडू ऊपर काम कर रहा था ।अचानक तरल लोहा से भरे ले डाल में गिर गया जिसके कारण उसका पूरा शरीर जल गया एवं शरीर का एक टुकड़ा भी नहीं बचा । स्थानीय थाना की उपस्थिति में पंचनामा किया गया ।

Share this News...