SAIL BOKARO : यूरोपीय और एशियाई बाजारों में अपनी साख बढ़ा रहा है बीएसएल

*अप्रैल-21 से जून-21 के बीच डिस्पैच किये गए 36842 टन एच आर क्वायल*

Bokaro, 17 July : इस्पात उत्पादों के लिए निर्यात के क्षेत्र में अहम् बाजारों में से एक यूरोप में बोकारो स्टील प्लांट BSL अपने गुणवतायुक्त उत्पादों को निर्यात कर साख बढ़ा रहा है. बीएसएल के प्राइम माइल्ड स्टील नॉन एलॉय हॉट रोल्ड कॉइल्स ऑफ यूरोपियन ग्रेड EN 10025-2 S235 JR तथा 10025-2 S275 JR की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इन ग्रेडों के इस्पात का उपयोग स्ट्रक्चर, वेल्डिंग स्ट्रक्चर, ब्रिज तथा भवनों के निर्माण इत्यादि में किया जाता है. अप्रैल 21 से जून-21 के दौरान बोकारो स्टील प्लांट द्वारा इस ग्रेड के 36842 टन हॉट रोल्ड (एच आर) क्वायल का डिस्पैच यूरोपीय बाजारों में किया जा चुका है.
जुलाई महीने में स्विट्जरलैंड के लिए पहली बार SAE 1006 ग्रेड के 2950 टन एच आर क्वायल जिसका उपयोग पाइप निर्माण में किया जाता है तथा EN 10025 ग्रेड के 11050 टन एच आर क्वायल डिस्पैच किया जायेगा. इसके अलावे एशियन देशों में भी बीएसएल के उत्पादों की मांग बढ़ रही है. ग्रेड JISG 3116 SG295 तथा ग्रेड JISG 3101 SS400 के 1800 टन तथा 200 टन सिंगापुर के लिए जुलाई महीने में रवाना किये जायेंगे.

उल्लेखनीय है कि देश में निर्मित इस्पात उत्पादों को यूरोप के बाज़ारों में बिक्री के लिए ज़रूरी सीई मार्क प्रमाणन लाइसेंस बोकारो स्टील प्लांट ने पहले ही प्राप्त कर ली है. इससे पहले मार्च महीने में पहली बार EN 10025-2 S235 JR तथा 10025-2 S275 JR ग्रेडों के एच आर क्वायल इटली डिस्पैच किये गए थे. वित्तीय वर्ष 2020-21 में BSL ने कुल 332818 टन इस्पात का निर्यात किया था जो 2019-20 की तुलना में 67% अधिक है.

BSL की टीम लगातार अपने उत्पादों की क्वालिटी एवं सेवा में तकनीकी उत्कृष्टता लाते हुए ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है.

Share this News...