सहरसा-शराब बंदी कानून की धज्जियां उड़ा रही है नवहट्टा थाना की पुलिस, वीडियो वायरल

बिहार के सहरसा जिले के नवहट्टा थाना की पुलिस मुख्यमंत्री की शराब बंदी कानून की उड़ा रही है धज्जियां।जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो बीते पंचायत चुनाव के बाद का बताया जा रहा है।इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे नवहट्टा थाना की पुलिस की गाड़ी के पॉयदान पर ग्लास रखकर युवक शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं और उनके साथ नवहट्टा थाना के ASI और कांस्टेबल भी नजर आ रहे हैं।इस वायरल वीडियो में शराब सेवन करने के बाद नवहट्टा पुलिस अभद्र गाली भी दे रही हैं जो सुना जा सकता है और साथ ही पैसे की भी चर्चा की जा रही है ,अब पैसे की बात जो की जा रही है वायरल वीडियो में वो स्पस्ट नहीं हो पा रही है जो किस मद के पैसा की बात हो रही है।
मालूम हो की बीते 22 फरवरी को भी सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर का भी बार बालाओं के साथ रंगरेलियां मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था।और लेडी सिंघम एसपी लिपी सिंह के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर को सस्पेंड कर लाईन हाजिर कर दिया गया था।
वहीं इस वायरल वीडियो मामले को लेकर लेडी सिंघम एसपी लिपी सिंह से कल देर शाम शुक्रवार को दूरभाष पर हुई वार्तालाप के दौरान बताया की मामले को संज्ञान लेते हुआ संबंधित पुलिस कर्मी को देर शाम शुक्रवार को ही निलंबित कर दिया गया है।हालांकि अभी एस आई उदय नाथ शर्मा को निलंबित कर दिया गया है और वायरल वीडियो में जो भी चेहरे सामने आ रही है उसकी भी पहचान की जा रही है।पहचान होने के बाद उक्त लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this News...