अखिल भारतीय साहित्य परिषद जमशेदपुर इकाई द्वारा वर्ष प्रतिपदा का कार्यक्रम

जमशेदपुर 2 अप्रैल संवाददाता
अखिल भारतीय साहित्य परिषद जमशेदपुर इकाई के द्वारा वर्ष प्रतिपदा का कार्यक्रम धालभूम क्लब में मनाया गया । समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर मुदिता चंद्रा, (वरिष्ठ व्याख्याता महिला विश्वविद्यालय) ,मुख्य वक्ता डॉ अशोक सिंह (अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष) , अतिथि वक्ता मनोज सिंह ( खादी ग्रामोद्योग के सदस्य) , वंदे शंकर सिंह (अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी सह प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंच) , संस्था की संरक्षिका मंजू ठाकुर , संरक्षिका डॉक्टर रागिनी भूषण, अध्यक्ष शैलेंद्र पांडे शैल, संगठन मंत्री डॉ अनीता शर्मा उपस्थित थे। अतिथियों नेे दीप प्रज्वलन और माँ भारती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कवयित्री निवेदिता श्रीवास्तव , वीणा पांडे भारती और रीना सिन्हा ने मां भारती की वंदना की । अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यांगना डॉ अनु सिन्हा ने गणेश वंदना पर लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया। अतिथियों को श्रीफल देकर और तिलक लगाकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।
अध्यक्ष शैलेंद्र पांडे शैल आगंतुकों का स्वागत किया । विषय प्रवेश कराते हुए संगठन मंत्री डॉ अनीता शर्मा ने वर्ष प्रतिपदा के पौराणिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक महत्व और समर्थ युवा,समर्थ राष्ट्र विषय से उपस्थित श्रोताओं को अवगत कराया।
सूरज सिंह राजपूत ने कहा कि समर्थ युवा अर्थात समर्थ का तात्पर्य बल, पराक्रम तथा धन से नहीं वरन् चरित्र से है। एक चरित्रवान समाज ही समर्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।
अतिथि वक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ज्ञान विज्ञान सबसे पहले हमारे देश में उद्घटित हुआ था। हमारा पंचाग नक्षत्र और तारामंडल पर आधारित है इसलिए अधिक प्रमाणित है।
अतिथि वक्ता बंदे शंकर सिंह ने कहा कि साहित्य की साधना भी एक प्रकार का राष्ट्र धर्म है, बस इसकी दिशा सकारात्मक होनी चाहिए।
संरक्षिका डॉ रागिनी भूषण ने अपने वक्तव्य में कहा कि साहित्य और विचारों की यह यात्रा अनवरत जारी रहे। धन्यवाद ज्ञापन संस्था की सलाहकार और इस कार्यक्रम की संयोजिका अधिवक्ता ममता सिंह ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह , मामचंद्र अग्रवाल, संतोष कुमार चौबे ,जयंत श्रीवास्तव, सह सचिव सोनी सुगंधा, पूनम स्नेहिल, सूर्या चौबे, ब्रजेन्द्र नाथ ,शशि ओझा, दीपक वर्मा, रूपम वर्मा, सुनीता बेदी, भोगेन्द्र नाथ झा, नवीन अग्रवाल,हरिकिशन चावला,सुधाकर ठाकुर,संजय पाठक उपस्थित रहे।

Share this News...