सहारा फाइनेंस : मैच्योरिटी के बाद भुगतान नहीं होने से नाराज निवेशकों का चहुं ओर हंगामा

Adityapur,10 Jan: सहारा इंडिया फाइनेंस कंपनी द्वारा निवेशकों के जमा पैसे मियाद पूरी होने के बाद भी नहीं लौटाने के मामले को लेकर एक बार फिर सोमवार को निवेशकों ने आदित्यपुर आशियाना चौक स्थित सहारा कार्यालय में जमकर हंगामा किया। पिछले दिनों चक्रधरपुर में भी हंगामा की खबर आई थी।
मैच्योरिटी पूरा होने के बाद भी सहारा के निवेशकों को कंपनी द्वारा उनकी जमा की गई पूंजी लौटाई नहीं जा रही है जिसे लेकर निवेशक लगातार हंगामा कर रहे हैं. 2 दिन पूर्व जहां कंपनी के एजेंट ने निवेशकों के साथ पहुंचकर आदित्यपुर थाना में ब्रांच मैनेजर के विरुद्ध शिकायत की थी, वही सोमवार को एक बार फिर गम्हरिया समेत आदित्यपुर के दर्जनों निवेशक सहारा कार्यालय पहुंचे जहां सभी ने टर्म डिपॉजिट पूरा होने के बाद भी पैसे नहीं दिए जाने को लेकर हंगामा किया. निवेशकों ने बताया कि कई दिनों पूर्व जमा किए गए पैसे पर मियाद पूरी होने के बाद भी इन्हें निकासी की सुविधा नहीं दी जा रही है ,जबकि कार्यालय पहुंचने पर इन्हें केवल आश्वासन दिया जाता है. कई निवेशकों ने कहा कि पैसे नहीं मिलने के कारण उनके महत्वपूर्ण कार्य अटक गए हैं । कुछ निवेशकों ने कहा कि फील्ड में काम करने वाले एजेंट भी निवेशकों के पैसे लौटाने को लेकर टालमटोल कर रहे हैं। नतीजतन उन्हें ऑफिस तक पहुंचना पड़ रहा है। कार्यालय के शाखा प्रबंधक कार्यालय कक्ष से नदारद मिले । निवेशक पैसे नहीं लौटाने के कारण प्रतिदिन आपा खो रहे हैं, जबकि कंपनी द्वारा इन्हें कोई ठोस जवाब नहीं दिया जा रहा है। निवेशकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

Share this News...