5 दिन पहले स्वयं प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व विधायक ने कहा था कि नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल लेकिन कोविड नियमों का उल्लंघन कर किया छौ नृत्य का शुभारंभ
Chandil,22 April : 5 दिन पहले 16 अप्रैल को ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह भजापा नेता साधुचरण महतो ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वे किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। साधुचरण महतो ने चौका स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उन्हें जनता की जान की परवाह है, वह इस तरह का कोई भी काम नहीं करेंगे, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना बढ़ सकती हैं। लेकिन, पूर्व विधायक अपनी कथनी के विपरीत काम करने के लिए आगे आ गए । 21 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चालियामा पंचायत के फांड़ेंगा में आयोजित छौ नृत्य कार्यक्रम में पूर्व विधायक साधुचरण महतो शामिल होने पहुंचे थे जहां उन्होंने शामिल होकर सोशल डिस्टेंडिंग की धज्जियां उड़ाई और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए फोटो अब फेसबुक और व्हाट्सएप पर खूब वायरल हो रहा हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भजापा नेता साधुचरण महतो की आलोचना कर रहे हैं।
विदित हो कि झारखंड समेत सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण के कारण हाहाकार मचा हुआ है। प्रायः सभी बड़े शहरों में मौत का मातम छाया हुआ है, ऐसे समय में श्री महतो जैसे भजापा नेताओं का नियम उल्लंघन करना कहां तक जायज है? चमकता आईना परिवार की ओर से आप सभी पाठकों से अपील हैं कि इस विषम परिस्थिति में अपनों का ख्याल रखें और धैर्य रखें। सरकारी गाइडलाइंस का पालन करें, यथासंभव लोगों की मदद करें।