Ranchi,6 Apr: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का चेन्नई में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह निधन हो गया। जगन्नाथ महतो डुमरी विधानसभा से विधायक थे। गत 14 मार्च को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गयी थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें चेन्नई रेफर कर दिया गया था . उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची से चेन्नई ले जाया गया था। corona में उनकी हालत खराब हुई और उन्हें चेन्नई भेजा गया था. उस समय लंबे समय तक वह इलाजरत रहे.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने जगन्नाथ महतो के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अपूरणीय क्षति!
हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखंड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया। चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
शिक्षामंत्री के निधन के बाद सरकार ने आज होनेवाली झारखंड मंत्रिपरिषद् की बैठक को स्थगित कर दी है. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने सूचना जारी की.
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के संयुक्त सचिव अखलेश कुमार सिन्हा ने पत्र जारी कर जानकारी दी कि राज्य सरकार से 6 व 7 अप्रैल को दो दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है. इसलिए उक्त अवधि में उन सभी भवनों, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे एवं किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि 6 अप्रैल गुरुवार को राज्य सरकार के सभी कार्यालय बंद रहेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना ने जताया शोक
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने शोक जताते हुए कहा कि आज हम सभी ने अपना अभिभावक, झारखंड ने एक आंदोलनकारी और राज्य की जनता ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया. उन्होंने एक अभिभावक के रूप में हमेशा मुझे मार्गदर्शन दिया, कोरोना काल में उनके कार्य कुशलता ने हम सभी को प्रोत्साहित किया. खुद कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और लड़ाई लड़ते रहे. आज भले ही वे मौत से हार गए लेकिन टाइगर हमेशा अपने कर्मों से जिन्दा रहेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार और समर्थकों को दुःख सहन करने की शक्ति दे.