इन दिनों भारत में आईपीएल 2024 जोरों पर है. 10 टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए लड़ाई जारी है. फैंस आईपीएल का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन आईपीएल के इस सीज़न के बीच भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर रांची पहुंचे. दिग्गज तेंदुलकर यहां अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे. लेकिन आखिर सचिन तेंदुलकर रांची क्यों गए? आइए जानते हैं.
दरअसल पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ रांची में अपने ‘सचिन तेंदुलकर’ फाउंडेशन के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि रांची में उनका फाउंडेशन ‘युवा फाउंडेशन’ के साथ काम करता है. दिग्गज तेंदुलकर रांची में फुटबॉल खेलने वाली युवा लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए गए हैं.
मीडिया से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, “मैं अपनी फाउंडेशन के लिए रांची आया हूं. हमारा सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां युवा फाउंडेशन के साथ काम करता है. इसलिए मैं युवा लड़कियों को देखने आया हूं जो फुटबॉल खेलती हैं और उन्हें प्रोत्साहित करूंगा. इस ट्रिप के पीछे इसके अलावा कोई मकसद नहीं है.”
मालूम हो कि फ्रेंज गैसलर नाम के एक शख्स झारखण्ड के ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में जाकर बच्चियों को फुटबॉल खेलाने के लिए चयन करते हैं। वे उन्हें घर के काम-काज से निकालकर फुटबॉलर बनाने की कोशिश करते हैं।उनकी इन्हीं कोशिशों को बढ़ावा देने के लिए सचिन तेंदुलकर राँची आये हैं। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि फ्रेंज गैसलर ने जिन बच्चों को ट्रेनिंग दी है, वे उनसे मिलेंगे और उनका मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे।
राँची एयरपोर्ट से सचिन सीधे ओरमांझी के लिए रवाना हो गये। सचिन के आगमन से पहले राँची हवाईअड्डे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे एयरपोर्ट पर पहले से ही राँची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और जिला प्रशासन के लोग मौजूद थे।