प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत
जमशेदपुर, 23 दिसंबर (रिपोर्टर) : आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में चल रहे ‘फ्रॉलिक’ का सोमवार को समापन हो गया. समापन समारोह में बतौर अतिथि आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष बिन्दा सिंह, लायन्स क्लब की सीमा बाजपेयी, ‘चमकता आईना’ के सम्पादक जय प्रकाश राय, आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव भरत सिंह, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, शक्ति सिंह एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश कुमार तिवारी भी मौजूद थे. कॉलेज के सचिव भरत सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं प्राचार्य ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. अध्यक्ष बिन्दा सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया.
प्रतियोगिताओं में रंगोली में प्रथम-टॉर्क, द्वितीय-पावर एवं तृतीय-कांक्रिटो की टीम रही. मेंहदी में प्रथम-लॉजिकल, द्वितीय व तृतीय स्थान पर कांक्रिटो टीम रही. चेस (गल्र्स) में विजेता मधु कुमारी, उपविजेता आंचल कुमारी रही. वहीं चेस (बॉयज) मे विजेता गगनदीप प्रसाद व उपविजेता सुमीत घोष रहे. वालीबॉल (गल्र्स) मे विजेता-लॉजिकल तथा बॉयज के वर्ग में सिलिकॉन विजेता बनीं. कैरम प्रतियोगिता में पॉवर विजेता एवं सिलिकॉन टीम उपविजेता बनी. ट्रैक एण्ड फील्ड प्रतियोगिता के 100 मी रेस (गल्र्स) में प्रथम-जाबा रानी महतो, द्वितीय-रितिका रानी व तृतीय-सुष्मिता कुमारी रहीं. साथ ही 100 मी0 (बॉयज) में साहिल कुमार महतो प्रथम, अब्दुल मक्शीद द्विततीय एवं मो. इमरान आलम तृतीय स्थान पर रहे. 100 गुणा 4 वारेस गल्र्स में प्रथम-सुष्मिता कुमारी, द्वितीय-जाबा रानी महतो एवं तृतीय-निशा कुमारी रही. 100 गुणा 4 रिले रेस बॉयज में प्रथम-सिलिकॉन, द्वितीय-टार्क एवं तृतीय लॉजिकल टीम रही. फ्रॉलिक में ओवरऑल चैम्पियन सिलिकॉन हाउस बना. आयोजन के प्रभारी डॉ सुशांत मोहंती ने धन्यवाद ज्ञापन किया.