आरएसबी कंपनी ऑटो कंपोनेंट के बाद अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में रखेगी कदम-एसके बेहरा

इजराइल की कंपनी के साथ मिलकर आरएसबी की पुणे प्लांट में ई व्हीकल्स निर्माण के क्षेत्र में कार्य शुरू
आरएसबी ग्रुप ऑफ कंपनी का विस्तार मेक्सिको तक होगा: एसके बेहरा
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम से मिले एसके बेहरा, दिये सुझाव

आदित्यपुर (रिपोर्टर): मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल और इलेक्ट्रिक लाईट व्हीकल कार की काफी डिमांड है. उसे देखते हुए आरएसबी ग्रुप ऑफ कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में कदम बढ़ा दी है. कंपनी अगले दो वर्षो में ई-व्हीकल्स के क्षेत्र में अलग पहचान बनायेगी. उक्त बातें आरएसबी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी सह वाइस चेयरमैन एसके बेहरा ने कही. वे शुक्रवार को आदित्यपुर में एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. भविष्य की कंपनी की योजना के बारे में जानकारी देते एसके बेहरा ने पत्रकारों को बताया कि भविष्य में इलेक्ट्रॉनिक वाहन को देखते हुए आरएसबी कंपनी ने इजराइल की कंपनी के साथ कोलैबोरेशन कर ई व्हीकल निर्माण के क्षेत्र में कदम बढ़ा दी है. उन्होंने बताया कि इजरायली कंपनी के सहयोग से पुणे प्लांट में इलेक्ट्रॉनिक मोटर सिस्टम पर कार्य किए जा रहे हैं. जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की आपूर्ति टाटा और अशोक लिलैंड कंपनी को भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि पुणे स्थित प्लांट में आई डिजाइन प्लांट की स्थापना इस साल नवंबर तक पूरी कर ली जायेगी, जिसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित मशीनरी तैयार होंगे. श्री बेहरा ने कहा कि आरएसबी ग्रुप का आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से निकलकर महाराष्ट्र के पुणे, धारवाड़ के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के श्रीसीटी में औद्योगिक विस्तार का काम कर रही है, जो धरातल में जल्द दिखेगा. उन्होंने बताया कि आरएसबी ग्रुप ऑफ कंपनीज का विस्तार अब मेक्सिको तक किया जायेगाा, जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इस मौके पर एसके बहेरा के साथ कंपनी के निदेशक सार्थक बेहरा, एचआर हेड जया सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं से झारखंड के सीएम को कराया अवगत
जमशेदपुर में अंर्तराष्ट्रीय स्तर की एयरपोर्ट जल्द बनें: बेहरा
आरएसबी के वाइस चेयरमैन एसके बेहरा ने बताया कि 10 दिनों पूर्व आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के जर्जर हो चले सडक़ों के निर्माण, सडक़ चौड़ीकरण, मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी समेत औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने संबंधित मांग रखी है, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक सहयोग किए जाने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि बीते 10-15 वर्षों से ये जमशेदपुर के आस-पास क्षेत्र में एक अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, जिसका पूरा ना हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. जमशेदपुर में अंर्तराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट नहीं होने से बड़े निवेशक झारखंड में नहीं आ पा रहे हैं.
झारखंड की औद्योगिक नीति बेहतर, लेकिन आधारभूत संरचना का विकास नहीं: बेहरा
आरएसबी कंपनी के एमडी एसके बेहरा ने पत्रकारों को बताया कि झारखंड सरकार की औद्योगिक नीति अन्य राज्यों की अपेक्षा बेहतर है, लेकिन राज्य में औद्योगिक संरचना और विकास को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध ना होने के चलते औद्योगिक विकास को गति नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1972-73 में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हुई थी, जिस हिसाब से एसिया महादेश में शामिल इस औद्योगिक क्षेत्र का विकास होना चाहिए. उस रफ्तार से विकास नहीं हो पाया. लिहाजा सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड जैसे कई बड़े आयोजन राज्य में हुए, लेकिन इसका बेहतर परिणाम सामने नहीं आ सका है.
आरएसबी कंपनी बना रही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण, अगले दो साल में होगा पूरा: बेहरा
आरएसबी कंपनी के एमडी एसके बेहरा ने बताया कि औद्योगिक विकास के साथ साथ कंपनी आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के पास सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भी निर्माण करा रही है, जो अगले दो साल में पूरी तरह बनकर तैयार होगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल 500 बेड वाले अस्पताल को प्रारंभ किया जायेगाा, जिसका विस्तार आगे 1000 बेड तक होगा. गौरतलब है कि जमशेदपुर के आस-पास 500 से 1000 बेड तक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की कमी है.

Share this News...