जमशेदपुर, 24 मई (रिपोर्टर): रिजर्व बैंंक ऑफ इंडिया के दो-दो हजार नोट को वापस लेने की घोषणा के कुछ ही दिनों के बाद दुकानदारों के लिए नोट सरदर्द बनने लगा है. आरबीआई के गाइडलाइन के तहत बैंकों को 30 सितम्बर तक नोट लेना है या बदलना है. आरबीआई ने इन नोटों को चलन से बाहर नहीं किया है। दुकानदारों को भी नोट लेना है, लेकिन कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स या एजेंसी संचालक अपने ग्राहक दुकानदारों से नोट लेने से फिलहाल इंकार करने कर रहे हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो-दो हजार के नोट को वापस लेने और बैंकों को 30 सितम्बर तक लेने या बदलने का निर्देश दिया है. आरबीआई ने लोगों से यह भी अपील की है कि दो-दो हजार नोट को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है. लोग बैंक में जाकर नोट को बदल सकते हैं या दुकान पर जाकर नोट देकर सामान खरीद सकते हैं, क्योंकि कोई भी दुकानदार नोट लेने से मना नहीं कर सकते हैं. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि दो-दो हजार के नोट को लेकर आमलोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. बैंकों में नोट को जमा लिए जा रहे बदले जा रहे हैं. साथ ही लोग बाजार में भी सामान की खरीददारी कर सकते हैं. बताया जाता है कि बाजार में दुकानदार ग्राहकों से किसी तरह की खरीददारी करने पर दो-दो हजार के नोट ले रहे हैं. वहीं कुछ दुकानदारों के सामने परेशानी बढ़ रही है कि वे ग्राहकों से नोट तो ले रहे हैं लेकिन जब वे अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स , स्टॉकिस्ट या एजेंसी के पास नोट दे रहे हैं तो लेने से आनाकानी करने लगे हैं. यह कहते हुए पलड़ा झाड़ है कि फिलहाल नोट नहीं दें, बाद में लिया जाएगा. इससे दुकानदारों के सामने परेशानी बढ़ रही है.
———————————-
कोई भी डिस्टीब्यूटर्स या एजेंसी नोट लेने से न करें इंकार: सोंथालिया
कांफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश सोंथालिया ने कहा कि बाजार में दो-दो हजार के नोट को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि आरबीआई ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है. बैंकों में भी नोट जमा लिए जा रहे या बदले जा रहे. उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की कि ग्राहकों से दो-दो हजार के नोट लें. उन्होंने कहा कि यदि कोई डिस्ट्रीब्यूटर्स या एजेंसी दुकानदारों से नोट लेने से इंकार या आनाकानी कर रहे हैं तो गलत है. उन्होंने अपील की कि ऐसा नहीं करें क्योंकि बैंकों में बदलने या जमा लेने में कहीं कोई परेशानी नहीं हो रही. बैंकों में 30 सितम्बर तक जाकर जमा कर सकत हैं. कोई भी ऐसा कर आरबीआई के निर्देश या आदेश की अवहेलना कर रहे हैं.
———-
दो हजार के नोट को लेकर परेशानी हो तो चैम्बर खड़ा: मूनका
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका कहा कि दो-दो हजार के नोट को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया या भारत सरकार का साफ गाइडलाइन है कि कोई भी मना नहीं करें. 30 सितम्बर तक बैंकों में नोट जमा लिए जाएंगे या बदले जाएंगे आसानी है. भले ही लोग यह प्रयास कर रहे हों कि उनके पास दो-दो हजार के नोट कम हो, लेकिन जो ऐसा कर रहे हैं नहीं करें. कहीं भी किसी को नोट को लेकर परेशानी होती है तो चैम्बर सबके साथ खड़ा है.