पीड़िता अंकिता के परिजनों को मिली दस लाख सहायता राशि , दूसरा आरोपी छोटू खान भी गिरफ्तार

दुमका , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार सोमवार उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा पीड़िता अंकिता के परिजनों को सहायता राशि के रूप में कुल 10 लाख रुपए उपलब्ध कराया गया। इस बीच कांड के दूसरे आरोपी छोटू खान उर्फ नईम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात की पुष्टि दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने की है. इससे पहले मुख्य आरोपी शाहरूख को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस हादसे के बाद से क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की चौकसी बढ़ गयी है.
इस मामले को सीएम हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने मृतक अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की. साथ ही इस घटना का फास्ट ट्रैक से मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया है. वहीं, एडीजी रैंक के अधिकारी से मामले की जांच करवा कर जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश डीजीपी को दिया है.

मृतक के परिजन को सौंपा चेक

इधर, राज्य सरकार के आदेश पर दुमका डीसी रविशंकर शुक्ला ने अंकिता के पिता संजीव सिंह को सहायता राशि के तौर पर नौ लाख रुपये का चेक दिया गया. जिला प्रशासन ने एक लाख रुपये का चेक पूर्व में ही संजीव को अंकिता के इलाज के लिए उपलब्ध कराया गया था. इस तरह से कुल 10 लाख रुपये अंकिता के परिजनों को सहायता राशि के तौर पर दिया है. डीसी ने संजीव सिंह के घर पहुंच कर सहायता राशि प्रदान किया.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने की मांग की

इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य सरकार से स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने की मांग की है. साथ ही इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने इस पूरे मामले में राज्य सरकार से जवाब की मांग की.
पूरे देश में गुस्सा

अंकिता सिंह हत्याकांड को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। अंकिता की हत्या के मुख्य आरोपी शाहरुख की मुस्कुराते हुए तस्वीर और अंकिता का आखिरी बयान सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। इस बीच शाहरुख के दोस्त नईम अंसारी उर्फ छोटू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि शाहरुख के लिए नईम ही पेट्रोल लेकर आया था, जिसे अंकिता के ऊपर डालकर आग लगा दी गई थी। एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि हत्याकांड के दूसरे आरोपी नईम उर्फ छोटू खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को दुमका कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Share this News...