आरपीएफ ने 30 दिनों में साढ़े 25 लाख का गांजा पकड़ा, 34 तस्कर भेजे गए जेल

चक्रधरपुर रेल मंडल में ‘ऑपरेशन नारकोस’

जमशेदपुर
रेलवे सुरक्षा बल चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा गत 1 जून से 30 जून तक चलाए गए ऑपरेशन नारकोस के तहत रेल के माध्यम से किसी भी तरह के मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों को पकड़ने एवं रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया. इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. साथ ही साथ दो स्पेशल नारकोटिक्स डॉग की राउरकेला और झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर तैनाती की गई है. पिछले 30 दिनों में इस अभियान के तहत नारकोस डॉग मैक्स की सहायता से रेलवे सुरक्षा बल झारसुगुड़ा ने 9 मामलों का उद्भेदन किया, जिसमें 18 गांजा तस्करों को 213 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. इसका बाजार मूल्य ₹1065000 है. वहीं पिछले 30 दिनों में ही नारकोस डॉग मोंटी की सहायता से रेलवे सुरक्षा बल राउरकेला ने कुल 17 मामलों का उद्भेदन किया जिसमें 10 तस्करों को 100.86 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. इसका बाजार मूल्य ₹832300 है. बताते चलें कि रेलवे सुरक्षा बल राजगांगपुर ने पिछले 30 दिनों में 5 मामलों का उद्भेदन किया जिसमें 5 गांजा तस्करों को 63 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. इसका बाजार मूल्य ₹630000 है. साथ ही साथ रेलवे सुरक्षा बल चक्रधरपुर ने भी एक गांजा तस्कर को 3.45 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया, जिसका बाजार मूल्य 15 हजार रूपये है. इस तरह मंडल में कुल 22 मामलों में 34 तस्करों को 380.30 के साथ किया गया. बरामद किए गए गांजे का बाजार मूल्य ₹2542300 है. गिरफ्तार तस्करों को संबंधित आबकारी विभाग राज्य के रेल पुलिस को उचित कार्रवाई के लिए किया गया. जहां उन पर मामला दर्ज किया गया है. आरपीएफ के सीनियर कमाडेंट ओंकार सिंह ने बताया की मंडल का यह ऑपरेशन नारकोस रेल के माध्यम से किसी भी तरह के मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आगे भी जारी रहेगा.

Share this News...