जमशेदपुर
टाटानगर रेलवे स्टेशन के बर्मामाइंस सेकंड एंट्री परिसर के पास से शुक्रवार को सात माह की दूधमुंही बच्ची का दिन दहाड़े अपहरण किये जाने के मामले पर आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक सह थाना प्रभारी एसके तिवारी पर बड़ी कार्रवाई हुई है. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा में चूक को लेकर उन्हें टाटा पोस्ट से हटाते हुए सीकेपी रिजर्व में अटैच किया गया है. यह आदेश जोनल आईजी डीबी कसार ने निकाला है. शुक्रवार रात नौ बजे ही चक्रधरपुर मंडल में इस सम्बन्ध में आदेश पहुंचा, जिसके बाद मंडल के सीनियर कमाडेंट ओंकार सिंह ने उन्हें अटैच कर दिया. उनके स्थान पर सीकेपी कंट्रोल से गौतम प्रसाद गांधी को टाटानगर का प्रभार दिया गया है. शनिवार सुबह उन्होंने पोस्ट में योगदान दे दिया है. गांधी 46 बैच के पदाधिकारी है. मालूम हो कि सेकेंड एंट्री गेट से शुक्रवार की सुबह रेलवे स्टेशन में भीख मांगकर गुजारा करने वाली मायामनी टुडू की सात माह की बच्ची की चोरी अज्ञात द्वारा कर ली गई थी. स्टेशन में घटित इस सनसनीखेज घटना की गूंज जोन से लेकर रेलवे बोर्ड तक गुंज उठी. आईजी कसार ने मामले को गंभीरता से लिया. इसके पूर्व भी स्वतंत्रता दिवस के दौरान टाटा पहुंचे आईजी ने सुरक्षा में कई खामियां देखी थी. तब उन्होंने थाना प्रभारी को सचेत किया था. दो दिन पूर्व भी औचक दौरे में आईजी टाटानगर आये थे. तब भी सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. बावजूद उसके सेकेंड एंट्री से बच्चे की चोरी होने की घटना को उन्होंने सीधे तौर पर सुरक्षा में लापरवाही माना और थाना प्रभारी को हटाने का आदेश दिया. उधर, घटना के 24 घंटे बाद भी बच्ची का कोई सुराग रेल पुलिस को नहीं मिला है. सीसीटीवी की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है