चेन्नई भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट गंवाकर 555 रन बना लिए हैं। डॉम बेस 28 रन और जैक लीच 6 रन बनाकर नॉटआउट रहे। आज का दिन भी रूट के नाम रहा। वे भारतीय जमीन पर पिछले 10 साल में दोहरा शतक जमाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 218 रन की पारी खेली। इससे पहले नवंबर, 2010 में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने हैदराबाद टेस्ट में 225 रनों की पारी खेली थी।
रूट और स्टोक्स के बीच 124 रन की पार्टनरशिप
इंग्लैंड ने आज 3 विकेट पर 263 रन से आगे खेलना शुरू किया। रूट और बेन स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 124 रन जोड़े। इस दौरान स्टोक्स ने टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई। वहीं, रूट ने सिक्स लगाकर अपनी 5वीं डबल सेंचुरी पूरी की। वे सिक्स लगाकर 200 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने। उन्होंने अश्विन की बॉल पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाया।
रूट 218 रन पर आउट, नदीम ने पवेलियन भेजा
शाहबाज नदीम ने स्टोक्स को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। स्टोक्स 118 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रूट और ऑली पोप ने मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप की। पोप 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने LBW किया। 473 पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पोप के आउट होने के बाद रूट भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 477 रन के कुल स्कोर पर नदीम ने उन्हें LBW किया।
रूट ने सिक्स लगाकर 200 रन पूरे किए
रूट ने 377 बॉल पर 218 रन की पारी खेली। इसके बाद इशांत शर्मा ने इंग्लैंड की पारी के 170वें ओवर में लगातार दो बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने पहले जोस बटलर और अगली बॉल पर जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेजा। बटलर 30 और आर्चर शून्य पर आउट हुए। 8 विकेट गिरने के बाद बेस और लीच ने 10 ओवर बल्लेबाजी की, लेकिन विकेट नहीं गिरने दिया।
रोहित ने बेस का कैच ड्रॉप किया
इंग्लैंड की पारी के 175वें ओवर की पहली बॉल पर रोहित शर्मा ने डॉम बेस का कैच छोड़ दिया। वॉशिंगटन सुंदर की बॉल को बेस ने हवा में खेला। गेंद मिड-विकेट पर खड़े रोहित के पास गई और उन्होंने इसे ड्रॉप कर दिया। उस वक्त बेस 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
इशांत के टेस्ट करियर में 299 विकेट
भारत की ओर से नदीम, इशांत,अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। इशांत के टेस्ट में 299 विकेट हो चुके हैं। अगर वह रविवार को 1 विकेट ले लेते हैं, तो 300 विकेट लेने वाले भारत के ओवरऑल छठे गेंदबाज बन जाएंगे। वे ऐसा करने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। उनसे पहले कपिल देव (434) और जहीर खान (311) 300 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
पिछले 60 टेस्ट में दूसरी बार 500 से ज्यादा रन
भारत ने पिछले 60 टेस्ट में दूसरी बार एक पारी में 500 से ज्यादा रन दिए हैं। इससे पहले 2016 में राजकोट में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 537 रन बनाए थे। यह इंग्लैंड के 2016 में भारत दौरे का पहला टेस्ट था और ड्रॉ रहा था।