राउंड टेबल इंडिया की ओर से 11 से जमशेदपुर से शुरु होगी फ्रीडम ड्राइव, 21 राज्यों से गुजरकर रांची में 16 दिसंबर22 को होगा समापन

जमशेदपुर 9 सितंबर राउंड टेबल इंडिया(आरटीआई) की ओर से 11 सितंबर को जमशेदपुर से फ्रीडम ड्राइव की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की जा रही है. रमानी सिट्रोन के सौजन्य से दो कारों में इंधन भरकर इसका शुभारंभ किया जाएगा. 16 दिसंबर 2022 को रांची में इसका समापन होगा. इसके तहत पूरे भारत के 21 राज्यों के 136 टेबलिंग शहरों में करीब 21000 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। आरटीआई के सदस्यों को टेबल कहा जाता है। राउंड टेबल इंडिया के सदस्यों द्वारा कार देश के 136 शहरों में चलाए जाएंगे. एक शहर से दूसरे शहर इसके बैटन को पास किया जाएगा। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह फ्रीडम ड्राइव आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत भारत के युवाओं को जोडऩे का काम किया जाएगा. भारत की आधारभूत प्रगति(इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ) को बढावा देने के लिये यह आयोजन किया जा रहा है। पूरे मार्ग में अलग-अलग तरह की सामुदायिक सेवाएं आयोजित की जाएंगी ।
जमशेदपुर शहर में इसके तहत विशेष बच्चों के स्कूल ज्ञानोदय नोबल एकेडमी में व्हीलचेयर पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त के माध्यम से सौंपा जाएगा राउंड टेबल के एक प्रवक्ता ने कहा कि राउंड टेबल ऑफ इंडिया अपने प्रायोजक रमानी सिट्रोन और लग्जरी राइड एवं अन्य सहयोगियों तथा आयोजकों का आभार जाता है।
राउंड टेबल इंडिया 18 से 40 उम्र वर्ग का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है । साल 1965 में भारत में आरटीआई की शुरुआत हुई। भारत के 21 राज्यों के 136 शहरों में 328 टेबल संचालित हैं। आरटीआई के पास 5000 से अधिक सक्रिय सदस्य तथा 20 हजार से अधिक एल्युमनी की ताकत है। युवा उद्यमियों और पेशेवरों का यह संगठन है जो सामाजिक सरोकार के लिए अपना समय और धन व्यय खर्च करते हैं. बड़े सामाजिक कार्य के लिए संग्रह किया जाता है। आरटीआई एक ऐसा सामाजिक संगठन है जो डोनरों (दाताओं) एवं सी एस आर पार्टनर्स द्वारा प्राप्त धन को सामाजिक सरोकार में निवेश करता हैै इस संगठन का प्रमुख सामाजिक कार्य शिक्षा के जरिए आजादी मुहैया कराना है। वंचित बच्चों को शिक्षा मुहैया कराना इसकी प्राथमिकता है इस संगठन के सदस्यों को टेबलर कहा जाता है और सभी टेबलर पिछले 15 वर्षों से हर दिन एक से अधिक क्लासरूम बनाने के मिशन पर काम करने को कृत संकल्पित हैं। आरटीआई अन्य सामाजिक कार्यों को भी करने के लिए कृत संकल्पित है। महामारी के दौर के बाद भारत की चिकित्सीय आधारभूत संरचना(इंफ्रास्ट्रक्चर) को भी बेहतर करने का प्रयास है। इस संगठन के बारे में अधिक जानकारी के लिये 222.ह्म्शह्वठ्ठह्लड्डड्ढद्यद्गद्बठ्ठस्रद्बड्ड.शह्म्द्द पर संपर्क करें।

Share this News...