रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट का मेडिकल कैंप

रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट के तत्वाधान में हेल्थ प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे करीब तीन सौ जरूरतमंदों का ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर तथा जनरल डॉक्टरी जांच की गई ।रोटरी क्लब की कोर टीम ने श्री सत्य साई संजीवनी संस्थान मेडिकल टीम द्वारा मुंशी मोहल्ला, परशुदीह के निवासियों के लिए यह एकदिवसीय कैंप का उद्देश्य समाज के निम्न वर्ग तथा जरूरतमंदों को स्वास्थ के प्रति जागरूक करना था।
रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट के प्रेसिडेंट रोटेरियन नीता अग्रवाल, सचिव अशोक झा, ज्वाइंट सेक्रेटरी दीप्ति सिंह, डायरेक्टर्स और चेयरपर्सन प्रीति सहगल, अनुपमा सहगल, जे बी सिंह, संजीव सहगल, ऋषि चंद्रानी, मधुलिका सभरवाल, राधिका डढानिया, रोटरीलेट देव चंद्राणी तथा श्री सत्य साई संजीवनी संस्थान के ओर से ट्रस्ट ऑफिसर रवि किरण, यस वी राजशेखर, सीनियर एसोसिएट पब्लिक हेल्थ एंड पब्लिसिटी मैनेजमेंट, श्रीधर राजू, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर, डॉक्टर पूनम कुमारी ही सीनियर गाइनोक्लोजिस्ट, डॉक्टर ऋषभ तथा सामाजिक कार्यकर्ता रितिका श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का आयोजन किया ।
रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अंजनी निधि भी कैंप में शामिल लोगों का धन्यवाद करते हुए बताया कि रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट शिक्षा, स्वास्थ, जल संरक्षण, मदर चाइल्ड हेल्थ, आर्थिक उत्थान, सामाजिक शांति तथा पर्यावरण के लिए सारे साल भर का कार्यक्रम लगभग तैयार है ।

Share this News...