Jamshedpur,22 Dec: जुगसलाई के रहने वाले एक सज़ायाफ्ता अपराधी जिसे अपहरण और फिरौती के मामले में ओडिशा में सुंदरगढ़ के न्यायालय से आजीवन कारावास की सज़ा हुयी हो उसका ओडिशा की राउरकेला जेल से पुनः जमशेदपुर स्थित घाघीडीह जेल में ट्रांसफर करना लोगों को हैरान किए हुए है. रोशन अली नामक इस कैदी को ओडिशा जेल प्रशासन के सहयोग से फरवरी 2021 में बीमारी के नाम पर एक महीने का पेरोल हासिल हुआ ,परंतु एक महीने के नाम पर यह कैदी लगभग दो वषों तक जेल से बाहर रहा. कहा जाता है अपने धंधों के संचालन के साथ साथ कई तरह के गैर कानूनी काम को अंजाम देता रहा.अंततः इसी वर्ष दिसंबर के पहले सप्ताह में इस अपराधी को फिर से सरेंडर करना
पड़ा जिसके बाद उसको ओडिशा की जेल में भेज दिया गया। आश्चर्य है अब यह कैसे ओडिशा की जेल से जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल में ट्रांसफर करवाने में कामयाब हुआ ?
ज्ञात हो के रोशन अली पहले भी अपनी चतुराई और पैसों के बल पर जमशेदपुर की घाघीडीह जेल में रह चुका है जहां इसे हर तरह की सुविधा उपलब्ध थी. सूत्रों के अनुसार ओडिशा की जेल में इन दिनों इस शातिर कैदी पर खास निगाह रखी जा रही थी तथा मोबाइल फोन सहित किसी भी तरह की सुविधा इसे नही मिल पा रही थी जिस कारण अपने गुर्गों से संपर्क करने में कठिनाई हो रही थी. ऐसे में जमशेदपुर के जुगसलाई में इसका नाजायज कारोबार ठीक से संचालित नहीं हो रहे थे. इसके खास गुर्गों द्वारा जमशेदपुर की जेल में उसे सभी तरह की सुविधा देने का आश्वासन दिया गया जहां से वह अपना कारोबार चलाता रहे, कहा जाता है इसके संबंध मुंबई से लेकर दुबई तक बताए जाते हैं।
प्रश्न यह उठता है कि इस अपराधी को घाघीडीह जेल किस आधार पर ट्रांसफर किया गया है, इसके पीछे वह कौन रसूखदार है जिसके साथ इसका मज़बूत गठजोड़ है .इन बातों की भी जांच होनी चाहिए। वर्तमान में कई बड़े अपराधियों को दूसरे जिले की जेल में भेज दिया गया है. ऐसे में दूसरे राज्य से कुख्यात सजायाफ्ता कैदी को जमशेदपुर किसकी अनुमति से लाया गया ? इस पूरे मामले को राज्य सरकार एवं पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को संज्ञान में लेते हुए जांच करनी चाहिए।
यह अंतरराज्यीय कुख्यात सज़ायाफ्ता रोशन अली सुंदरगढ़ जेल में अपने सज़ा के दिन काट रहा था। रोशन अली को न्यायालय ने 20 मई 2017 को विभिन्न धाराओं के तहत सेशन ट्रायल केस नंबर 169/2004 धार 364A/342/34 का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी।