भारतीय खेमे से इंग्लैंड दौरे पर एक बुरी खबर है। एकमात्र टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट से बाहर हो गए है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। बयान में कहा गया कि शनिवार को रोहित शर्मा का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया था। वह इस समय टीम होटल में आइसोलेशन में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान होंगे। हालांकि BCCI की ओर से इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।
कोरोना संक्रमण की वजह से अश्निन नहीं गए दौरे पर
रोहित से पहले भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस वजह से वह बाकी खिलाड़ियों के साथ लंदन नहीं गए थे। हालांकि, अब वह ठीक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन पहुंचने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि अब वे ठीक हैं। वे प्रैक्टिस मैच में खेल रहे हैं। उन्होंने दूसरी पारी में लिस्टरशर के खिलाफ तीसरे दिन 67 रनों की पारी खेली।
1 जुलाई से है टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट की शुरुआत एक जुलाई से होगी। यह पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई टीम इंडिया आखिरी मैच कोरोना मामले आने की वजह से खेलने से इंकार कर दिया था। बचे हुए एक टेस्ट को इस दौरे में कराया जा रहा है। भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है।