खेल डेस्क
सिडनी में 7 जनवरी से आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा का खेलना तय है।लेकिन उनको किसके स्थान पर उतारा जाएगा, इसे लेकर मंथन जारी है। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि उनको मयंक अग्रवाल के स्थान पर उतारा जाएगा जबकि कई क्रिकेटर मानते हैंकि मयंक पिछले लंबे समय से टीम के सबसे विश्वसनीय ओपनर हैं। उनको अभी मौका दिया जाना चाहिये। ऐसे में हनुमा विहारी पर गाज गिर सकती है। दूसरेटेस्ट में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले डेब्यूडेंट शुभमन गिल को मध्यक्रम में मौका मिल सकता है। घायल उमेश यादव के स्थान पर नवदीप सैनी टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। वैसे शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन भी विकल्प के तौर पर हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। मेलबर्न में 8 विकेट से दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर तीसरे टेस्ट मैच में भी जीत पर होगी जिससे की भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ले। एडिलेड में हार के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी कर ली थी और अब ये टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है, लेकिन सिडनी में जीतना भारत के लिए आसान नहीं होगा।
सिडनी में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद खराब है। हालांकि पिछले दौरे पर जब भारतीय टीम सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच खेली थी तब 7 विकेट पर 622 रन बनाए थे मैच भारत के पक्ष में नजर आ रहा था। उस मुकाबले में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए थे, लेकिन बारिश की वजह से ये मैच नहीं खेला जा सका था। एक बार फिर से भारत वैसा ही प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा, लेकिन टीम का खराब रिकॉर्ड तो यही जाहिर करता है कि यहां जीतना आसान नहीं होगा।
सिडनी में टीम इंडिया ने सिडनी में पहली टेस्ट जीत साल 1978 में दर्ज की थी और उसके बाद इस मैदान पर भारतीय टीम को किसी टेस्ट मैच में जीत नहीं मिली। 42 साल पहले भारत ने इस मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच जीता था। रहाणे की कप्तानी वाली टीम की कोशिश तो जरूर होती कि वो 42 साल के बाद इस मैदान पर जीत दर्ज करें। भारत ने इस मैदान पर कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को सिर्फ एक टेस्ट मैच में जीत मिली थी जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दोनों देशों के बीच सिडनी में 6 मैच ड्रॉ रहे थे।