दुबई अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने गुरुवार रात टी-20 का पहला शतक लगाया और टीम इंडिया को 101 रन से जीत दिलाई। इस कामयाबी के बाद रोहित ने विराट का इंटरव्यू लिया। दोनों ने 6 मिनट 55 सेकेंड बात की।
दोनों की बातचीत का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया। इस दौरान दोनों बेहद मजाकिया अंदाज में नजर आए। रोहित के हिंदी में सवाल पूछने पर विराट ने चुटकी भी ली।
रोहित ने विराट कोहली के शतक लगाने के बाद इंटरव्यू लिया
रोहित ने इंटरव्यू की शुरुआत हिंदी में की…..
रोहित: विराट बहुत-बहुत बधाई आपको। आपका 71वें शतक का पूरा देश इंतजार कर रहा था। हम सबसे ज्यादा आप इंतजार कर रहे थे। आपने जो इनिंग खेली उसमें काफी कुछ देखने को मिला। आपने गैप्स अच्छे खोजे, अच्छे शॉट्स लगाए। तो आप अपनी इनिंग के बारे में बताइए। कैसे शुरुआत हुई और कैसी थी फीलिंग?
विराट: शुद्ध हिंदी बोल रहा है। मेरे साथ पहली बार…. और फिर हंसने लगते हैं
रोहित: मैं सोचकर आया था कि हिंदी और इंग्लिश मिक्स करके सवाल करूंगा पर हिंदी में रिदम बन गया, तो इसी में बात कर रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी के बारे में बताएं कैसे शुरुआत की?
विराट: मैंने सोचा नहीं था कि शतक का सूखा टी-20 में खत्म होगा। अभी दो-तीन दिन पहले ही कोच राहुल द्रविड़ ने बात की थी और उन्होंने बताया था कि अगर हम पहले बैटिंग कर रहे हैं तो किस तरह से बीच के ओवर में स्ट्राइक रेट को बढ़ाया जा सकता है। उनका एक ही गोल था कि जो-जो चीजें मुझे टीम के लिए करनी है, वो इस एशिया कप में ट्राई करेंगे।
आपने (रोहित) और टीम मैनेजमेंट ने जो स्पेस दिया उससे मेरे अंदर का आत्मविश्वास बढ़ा।
रोहित: आपने मैच में गैप निकालने से ज्यादा बड़े-बड़े शॉट लगाए, ये चेंज कैसे आया?
विराट: मैंने अपने मन से यह निकाला कि टी-20 में स्ट्राइक रेट बढ़ाने के लिए छक्का लगाना जरूरी है। मेरी स्ट्रेंथ बड़े-बड़े छक्के लगाना नहीं है। हालांकि टीम की जरूरत के हिसाब से ऐसा करते हैं। मेरा पहला टारगेट यही रहता है कि गैप खोजकर चौके लगाएं और मैंने ऐसा ही किया। मेरी कोशिश होगी आने वाले सीरीज में भी ऐसी पारी खेलकर टी-20 वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल कर लूं, ताकि वर्ल्ड कप में मैं टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकूं।
कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 122 रनों की पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा।
रोहित: राहुल ने आपके साथ बल्लेबाजी की, उनकी पारी के बारे में कुछ बताएं?
विराट: टी-20 विश्व कप से पहले राहुल का फॉर्म में लौटना भी बहुत जरूरी था। उसने अच्छी पारी खेली और वर्ल्ड कप में इसका फायदा होगा। मैं अपनी बल्लेबाजी में अब कुछ भी अलग नहीं करना चाहता। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मुश्किल हालातों में मैं सही फैसला लेना चाहता हूं और टीम को मुश्किल से बाहर निकालने की कोशिश करूंगा।
रोहित इसके बाद कहते हैं कि हम दोनों का ध्यान अब वर्ल्ड कप और आने वाली सीरीज पर है। बस विश्व कप में टॉस बड़ा फैक्टर साबित ना हो। इसी के साथ इंटरव्यू खत्म हो जाता है।
बता दें, राहुल ने भी आखिरी मैच में 41 गेंदों पर 151 की स्ट्राइक से 62 रन की पारी खेली। इससे पहले राहुल पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेले मैच में ज्यादा रन नहीं बना सके थे। वहीं, विराट कोहली ने 71वां शतक बनाकर रिकी पोंटिंग की बराबरी की।
विराट कोहली ने करीब 3 साल (1020 दिन) बाद सेंचुरी जमाई है। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका पहला शतक भी है। 70वें शतक से 71वें शतक का इंतजार 72 मैचों का था। उन्होंने इस दौरान 26 अर्धशतक जड़े। इसके बाद उनके शतकों का सूखा खत्म हुआ। इस खराब दौर में विराट कोहली 9 बार अपना खाता भी नहीं खोल पाए।