क्करु २०२१ ट्रेड विंडो:
मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग के १४वें सीजन में ट्रेड विंडो ४ फरवरी तक चलेगी। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स से रॉबिन उथप्पा को कैश-डील में खरीद लिया है। उथप्पा अब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते दिखाई देंगे।
ipl का १३वां सीजन कोरोना के बीच uae में खेला गया था। इस सीजन में ३५ साल के उथप्पा ने १२ मैच खेलकर १६.३३ की औसत से १९६ रन बनाए थे। ओवरऑल उथप्पा ने लीग में अब तक १८९ मैच खेले, जिसमें ४६०७ रन बनाए हैं।
उथप्पा २००७ में टी-२० वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे
२००७ में टी-२० वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे उथप्पा ने कहा, च्च्राजस्थान रॉयल्स के साथ रहते हुए मैंने खेल को काफी एंजॉय किया। इस फ्रेंचाइजी के साथ मेरा समय काफी अच्छा बीता। अब मैं मेरी क्रिकेटिंग जर्नी के लिए csk के साथ जुड़ रहा हूं। ipl २०२१ के लिए काफी उत्साहित भी हूं।ज्ज्
ipl की सभी ८ टीमों ने २० जनवरी को ही रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। सभी फ्रेंचाइजी ने इस साल कुल ५७ प्लेयर्स को रिलीज किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सबसे ज्यादा १० खिलाड़ियों को रिलीज किया। वहीं, पंजाब ने ९, राजस्थान ने ८, मुंबई ने ७, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली ने ६-६ और हैदराबाद ने ५ खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया।
क्रक्र ने स्मिथ की जगह सैमसन को कप्तान बनाया
राजस्थान टीम ने इस सीजन के लिए टीम के कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन स्टीव स्मिथ को ही रिलीज कर दिया है। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को कप्तान बनाया गया। फ्रेंचाइजी ने १७ प्लेयर्स रिटेन किए, जबकि ८ को रिलीज कर दिया। रिटेन प्लेयर्स में से अब उथप्पा भी निकल गए