आदित्यपुर कांड्रा मार्ग पर हाईबा ने बाइक सवार को कुचला, मौत

गम्हरिया
आदित्यपुर कांड्रा मुख्य मार्ग पर सुधा डेयरी के समीप बाइक सवार युवक को हाईवा ने धक्का मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। घटना शुक्रवार को सुबह छह बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पेशे से मेडिकल रिप्रिजेंटेटिव (एमआर) का काम करने वाले निलेश आनंद सुधा डेयरी के पास एक अपार्टमेंट निवासी हैं। शुक्रवार को घर से निकल कर कही जा रहे थे। इसी क्रम में अनियंत्रित हाइवा ने उन्हें ठोकर मार दिया। इस घटना में निलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। आदित्यपुर पुलिस ने एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक रांची स्थित पासपोर्ट ऑफिस के पास रहनेवाले हैं। वे अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ रह रहे थे।

Share this News...