जमशेदपुर
समाचार पत्रों के बुकिंग एजेंट सह ट्रांसपोर्टिंग ठेकेदार तापस दास(59 वर्ष) का आज दिन कोलकाता के पास एक सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया। वे अपने परिवार के साथ कोलकाता घूमने जा रहे थे, कोलाघाट के पास जब वे अपने बोलेरो वाहन में बैठे थे तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक वाहन ने उनको जोरदार टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना के समय तापस दास का वाहन खड़ा था और वे जैसे ही दरवाजा खोलकर अभी बाहर निकलने वाले ही थे कि पीछे से एक भारी वाहन ने टक्कर मार दी। भुइयाडीह निवासी तापस दास अपनी पत्नी, बहन एवं बहनोई के साथ जा रहे थे। कोलाघाट में उनकी पत्नी एवं बहन डाभ लेने के लिये नीचे उतरीं। उनके बहनोई भी उनके साथ हो लिये । गाड़ी में तापस दास एवं ड्रायवर बैठे थे। अचानक तापस दास भी नीचे उतने लगे तभी यह हादसा हो गया। उनके शव को जमशेदपुर वापस लाया जा रहा है। कल उनका अंतिम संस्कार कल स्वर्णरेखा घाट में होगा। उनका एक पुत्र है जो नौकरी ज्वाइन करने अभी हैदराबाद जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। पुत्र वापस लौट रहा है।