बाईक-ट्रक की टक्कर मे बाईक चालक की मौत, बाल बाल बचा साथी

जैंतगढ़ :- जैंतगढ़- चाईबासा एनएच 75 ई पर जैंतगढ़ से दो किलोमीटर दूर छनपदा गांव मे एक 12 चक्का ट्रक ने बाईक सवार को ठोकर मार दी। जिस से बाईक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाईक पर पीछे बैठा साथी घटना मे बाल बाल बच गया। घटना गूरूवार सुबह 8:15 बजे की है। साथी से मिली जानकारी के अनुसार कासीरा गांव निवासी 26 वर्षीय विक्रम पूर्ती और जर्मन कोड़ा जैंतगढ़ बाजार से खेत मे प्रयोग होने वाले खाद लेकर अपने गांव कासीरा जा रहे थे। बाईक विक्रम चला रहा था तथा जरमन पीछे बैठा था। सड़क पर चल रहे मवेशियों को बचाने के क्रम ने विपरित दिशा से आ रही 12 चक्का ट्रक से बाईक की टक्कर हो गई। उस समय ट्रक ओवरटेक कर रही थी। ट्रक की बॉडी से बाईक चालक विक्रम के माथे पर जबरदस्त चोट लगी। माथे एंव चेहरे का दाहिना भाग क्षत-विक्षत होगया। जिससे घटनास्थल पर ही विक्रम की मौत हो गई। बाईक पर पीछे बैठा जर्मन कोड़ा बाईं ओर गिर गया। जिससे उसे हल्की चोट लगी।सूचना पाकर तुरंत जैंतगढ़ ओपी प्रभारी सोमाय टुडू दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम केलिए चाईबासा भेज दिया। घटना को को अंजाम देकर ट्रक चंपुआ की ओर फरार हो गई। ट्रक के पीछे चल रहे एक ट्रक ड्राईवर को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर लाया गया। पूछ ताछ के बाद उक्त ट्रक को चंपूआ से बरामद कर लिया गया है। ट्रक चालक फरार है।

Share this News...