*रांची:* चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। चारा घोटाले मामले में रांची हाईकोर्ट द्वारा लालू को जमानत देने के फैसले के खिलाफ CBI सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी है। लालू पर CBI ने कोर्ट में गलत सूचना देकर जमानत लेने का आरोप लगाया है।
CBI ने अपनी याचिका में हाई कोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की है।
विदित हो कि लालू प्रसाद को चारा घोटाले के दुमका, देवघर और चाईबासा मामले में सीबीआइ कोर्ट ने सजा सुनायी है। दरअशल, झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने के आधार पर लालू यादव को जमानत देने का कारण बताते हुए सजा पर रोक लगा दी थी लेकिन झारखंड हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ CBI ने अपनी याचिका शुक्रवार को कोर्ट में दाखिल की है।
बता दें कि चारा घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू यादव 23 दिसंबर, 2017 से वह रांची के होटवार जेल में बंद हैं। सजा काट रहे लालू यादव लगातार बीमार होने की वजह से रांची का रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं।