तरुण डागा को बनाया गया टाटा स्टील थाइलैंड के एमडी
वाइस प्रेसीडेंट सेफ्टी संजीव पॉल की जगह लेंगे राजीव मंगल
जमशेदपुर, 18 नवम्बर (रिपोर्टर): टाटा स्टील प्रबंधन ने टाटा स्टील व टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड, पूर्व में जुस्को में बड़ा बदलाव किया है. प्रबंधन ने टाटा स्टील यूआईएसएल का नया प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा को बनाया है. वह टाटा स्टील में चीफ कॉरपोरेट सर्विसेज पद पर तैनात हैं. उन्हें अगले तीन वर्षोंे के लिए टाटा स्टील यूआईएलएल में भेजा गया है. वह टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेेज चाणक्य चौधरी को रिपोर्ट करेंगे. वहीं टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक तरुण डागा को टाटा स्टील थाइलैंड भेजा गया है. वे 15 दिसम्बर से टाटा स्टील थाइलैंड का कामकाज देखेेंगे. वहीं टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट सेफ्टी संजीव पॉल एक अप्रैल, 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनकी जगह टाटा स्टील थाइलैंड के सीईओ व प्रबंध निदेशक राजीव मंगल को वाइस प्रेसीडेंट सेफ्टी बनाया गया है. संजीव पॉल ने 36 वर्षों तक टाटा स्टील में सेवा दी. राजीव मंगल ने 1989 में ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप में टाटा स्टील ज्वाइन किया था. 1991 से 1994 तक मार्केटिंग एंड सेल्स में सीनियर आफिसर, वर्ष 1996 में असिस्टेंट मैनेजर समेत अन्य पदों पर काम किया है. वहीं टाटा स्टील यूटिलिटीज के टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लॉजिस्टिक चीफ प्रणय सिन्हा को टाटा स्टील में चीफ कॉरपोरेट सर्विसेज बनाया गया है. प्रबंधन ने चीफ कारपोरेट सर्विसेज के पदनाम में बदलाव करते हुए चीफ कारपोरेट सर्विसेज टाटा स्टील जमशेदपुर बनाया है.