बागुनहातु में सेवानिवृत डीएफओ के घर 11 लाख की चोरी कर पुलिस को दी चुनौती, मेन गेट के चार ताले और तीन अलमीरा का लॉक तोड़ा

जमशेदपुर
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में लगाम लगाने में पुलिस बौनी साबित हो रही है. अपराधी पुलिस पर हावी हैं. क्षेत्र में आए दिन चोरी, छिनतई, हत्या की घटनाएं इसका उदाहरण है. मंगलवार की रात क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने बागुनहातु नीम भट्ठा में रिटायर्ड डीएफओ सुधीर चंद्र दास के घर में मंगलवार की रात 10.80 लाख की चोरी कर पुलिस की नींद उड़ा दी. चोर गेट और दरवाजे में लगा चार ताला तोड़ कर अंदर घुसे और तीन अलमारी तोड़कर 10 लाख रुपए के गहने और 80 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए. चोरों ने घर में बैठकर सिगरेट भी पीया. डीएफओ सुधीर चंद्र दास अपनी बड़ी बेटी के घर ओड़िसा करंजिया गए हुए थे. सुधीर के घर के बगल में ही उनकी मंझली बेटी सुजाता दास रहती है. उसने सुबह गेट खुला देखा तो उसे लगा उसके माता-पिता घर लौट आए हैं. वह अंदर घुसी तो ताला टूटा हुआ और सारा सामान बिखरा पड़ा था. उसने इसकी जानकारी फोन पर अपने पिता को दी. घर में रखे तीन अलमारी में रखे गहने और रुपये गायब थे. घटना की सूचना मिलने पर सिदगोड़ा थाना की पुलिस पहुंची और जांच कर चली गई. सुजाता के अनुसार अलमारी में रखे 10 लाख रुपए के गहने और 80 हजार रुपए गायब हैं. सुजाता के अनुसार उसके पिता, मां और छोटी बहने तीन दिन पहले ही करंजिया गए हैं. उसके पिता डीएफओ के पद से चाईबासा से सेवानिवृत्त हुए हैं

Share this News...