चांडिल : रेनोविजन एक्सपोर्ट दवा कंपनी को नियमों के विरुद्ध स्थापित किया गया है, प्रशासन करें कार्रवाई : कपूर बागी

चांडिल । आज शाम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फुफेरे भाई कपूर बागी उर्फ कपूर टुडू ने प्रेस वार्ता आयोजित कर सरायकेला – खरसवां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के भुइयाडीह स्थित रेनोविजन एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड दवा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कपूर बागी ने कहा कि यह दवा कंपनी पूरी तरह से अवैध है। कंपनी जिस क्षेत्र में स्थापित है, वह क्षेत्र दलमा इको सेंसेटिव जोन के दायरे में है। उन्होंने कहा कि दलमा इको सेंसेटिव जोन, ग्रामसभा तथा सीएनटी एक्ट के नियमों और मापदंड का उलंघन करते हुए रेनोविजन एक्सपोर्ट दवा कंपनी को स्थापित किया गया है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। कपूर बागी ने जिला प्रशासन से दवा कंपनी की जांच करने का मांग किया। कपूर बागी ने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर और उनकी टीम द्वारा बीती रात को कंपनी का जांच किया जा रहा था, इस दौरान जांच का समाचार संकलन करने गए स्थानीय मीडिया कर्मियों को कंपनी प्रबंधन द्वारा बदसलूकी करना निंदनीय है। कपूर बागी ने दवा कंपनी प्रबंधन द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी करने को लेकर कड़ी निंदा की। मीडिया कर्मियों को कंपनी परिसर में घुसने से प्रबंधन द्वारा रोक लगाने का प्रयास यह संदेह पैदा कर रही हैं कि कहीं न कहीं अवैध कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियम के विरुद्ध उक्त दवा कंपनी को बसाने तथा वर्तमान में उसके कुकर्मों पर पर्दा डालने में कुछ स्थानीय दलाल और पुलिस प्रशासन के चंद अधिकारी की संलिप्तता है। बागी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के साथ साथ ड्रग विभाग के अधिकारियों के बीच उक्त कंपनी द्वारा गलत दवा तैयार करने की चर्चा है। कपूर बागी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यदि दवा कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती हैं तो आंदोलन पर उतरने को बाध्य होंगे। प्रेस वार्ता में सुकलाल पहाड़िया, मानसिंह मार्डी, रूपाई मांझी, गुरुचरण कर्मकार, मंगलमार्डी, बिजय कुमार आदि मौजूद थे।

Share this News...