न्यायामूर्तियों की उपस्थिति से जमशेदपुर होगा रौशन, रिमांड एवं बेल विषय पर रिजनल कांफ्रेंस

जमशेदपुर, 7 अक्टूबर (रिपोर्टर): कल आठ अक्टूबर को जमशेदपुर झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा समेत कई अन्य विद्वान न्यायमूर्तियों की मौजूदगी का गवाह बनेगा. अवसर है लोयोला स्कूल के प्रेक्षागृह में आयोजित रिमांड एवं बेल पर कानून के दर्शन के मुख्य मुद्दे विषय पर आयोजित क्षेत्रीय कांफ्रेंस जो जूडिशियल एकेडेमी, झारखंड द्वारा जमशेदपुर सिविल कोर्ट के सहयोग से आयोजित हो रहा है. इस कांफ्रेंस का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मुख्य न्यायाधीश करेंगे जो जूडिशियल एकेडेमी के पेट्रॉन इन चीफ हैं. इस अवसर पर उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद विशिष्ट अतिथि हैं जो विषय प्रवेश करेंगे. वे जूडिशियल एकेडेमी के जज इंचार्ज हैं. स्वागत भाषण हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रत्नाकर भेेंगरा करेंगे जो सरायकेला खरसावां के प्रशासनिक जज हैं. उद्घाटन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन माननीय न्यायमूर्ति दीपक रौशन द्वारा किया जाएगा जो पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के प्रशासनिक जज हैं.
यह कांफ्रेस पूर्वाह्न सवा दस बजे आरंभ होगा. उद्घाटन सत्र के उपरांत 11.30 बजे से तीन तकनीकी सत्रों में विषय पर विस्तार से चर्चा होगी. तकनीकी सत्रों में हाईकोर्ट के जज माननीय न्यायमूर्ति अम्बुज नाथ, बेंगलुरू से आए प्रोएक्टिव हेल्थ ट्रस्ट की निदेशक सुश्री कुशी कुशलप्पा तथा हिमाचल प्रदेश न्यायायिक सेवा के पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. जे एन बरोवालिया अपने विशिष्ट उद्बोधनों से विषय पर चर्चा करेंगे. समापन वक्तव्य पश्चिम सिंहभूम के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला द्वारा दिया जाएगा. संध्या 4.30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा. कार्यक्रम व आयोजन की तैयारियों तथा अन्य एहतियाति प्रबंधों के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन सजग है. आज उपायुक्त एवं एसएसपी ने माननीय जिला न्यायाधीश के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

Share this News...