देश में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में मिले 1.45 लाख से ज्यादा मरीज


देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. पिछले तीन दिनों से कोरोना के दैनिक मामले एक लाख के ऊपर आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना 1.45 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 794 मरीजों की मौत इस खतरनाक वायरस के कारण हुआ है. महाराष्ट्र के बाद दिल्ली, छत्तीसगढ़, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि सहित देश के एक दर्जन राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज सभी राजनीतिक पार्टी नेताओं को एक बैठक के लिए बुलाया. इस बैठक में कोरोना से राज्य की बिगड़ते हालात को देखते हुए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
देश में कोरोना के 10 लाख एक्टिव केस
देश में कोरोना संक्रमण का मामला दस लाख के पार चला गया है. देश में कोरोना संक्रमण का 47 फीसदी मामला पिछले 10 दिनों में आया है. पिछले साल सितंबर के बाद यह पहली बार है जब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या इतनी हुई है.

Share this News...