RCB ने KKR को 38 रन से हराया:बेंगलुरु ने पहली बार शुरुआती 3 मैच जीते


चेन्नई
IPL 2021 सीजन के पहले डबल हेडर के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 38 रन से हरा दिया। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए। इसके जवाब में KKR टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की ओर से जेमिसन ने 3 विकेट लिए। वहीं, चहल और हर्षल को 2-2 विकेट मिला। वॉशिंगटन सुंदर को 1 विकेट मिला।
बेंगलुरु ने IPL में पहली बार शुरुआती 3 मैच जीते हैं। वहीं, कोलकाता के खिलाफ यह उनकी लगातार चौथी जीत है। इससे पहले 2019 सीजन में RCB ने KKR को ईडन गार्डन में 10 रन से हराया था। वहीं, 2020 सीजन में लीग राउंड के दौरान बेंगलुरु ने कोलकाता को पहले मैच में 82 रन और दूसरे मैच में 8 विकेट से हराया था।
मैक्सवेल-डिविलियर्स शो के आगे KKR के गेंदबाज फेल
9 रन पर बेंगलुरु ने विराट कोहली और रजत पाटीदार का विकेट गंवा दिया था। इसके बावजूद टीम ने 200+ रन का टारगेट खड़ा किया। इसमें एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डिविलियर्स ने IPL में 39वीं और मैक्सवेल ने 8वीं फिफ्टी लगाई। डिविलियर्स ने हरभजन सिंह की बॉल पर सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने सिर्फ 27 बॉल पर पचास रन पूरे किए। जबकि, मैक्सवेल ने सिर्फ 28 बॉल पर फिफ्टी लगाई। यह IPL के इस सीजन में उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी रही।

इससे पहले मैक्सवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में 41 बॉल पर 59 रन की पारी खेली थी। मैक्सवेल को पैट कमिंस ने हरभजन सिंह के हाथों कैच कराया। उन्होंने डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए 37 बॉल पर 53 रन की पार्टनरशिप की। बेंगलुरु ने आखिरी 5 ओवर में 70 रन बनाए। डिविलियर्स 34 बॉल पर 76 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं, मैक्सवेल ने 49 बॉल पर 78 रन की पारी खेली। कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा और पैट कमिंस को 1-1 विकेट मिला।

बेंगलुरु की बॉलिंग के आगे फेल रहे कोलकाता के बैट्समैन
कोलकाता के लिए शुभमन गिल और नीतीश राणा ओपनिंग के लिए उतरे। शुभमन ने टीम को तेज शुरुआत दी और 9 बॉल पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन बना डाले। हालांकि, वे इस पारी को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। जेमिसन की बॉल पर सब्स्टिट्यूट फील्डर डैनियल क्रिश्चियन ने शुभमन का शानदार कैच लपका।
इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने नीतीश के साथ मिलकर रन गति बढ़ानी चाही और नीतीश के साथ 25 बॉल पर 34 रन की पार्टनरशिप कर डाली। हालांकि, वे दबाव को झेल नहीं सके और 20 बॉल पर 25 रन बनाकर आउट हुए। त्रिपाठी को वॉशिंगटन सुंदर ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया।
57 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद नीतीश भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। 11 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया। यह सीजन में 3 मैच में चहल का पहला विकेट रहा।
कोलकाता को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से उम्मीद थी। पर वे भी कुछ खास नहीं कर सके। चहल ने 74 के स्कोर पर KKR को चौथा झटका दिया। उन्होंने कार्तिक को LBW किया। उन्होंने 5 बॉल पर सिर्फ 2 रन बनाए।

Share this News...