सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर
पटना.अभिनेत्री रवीना टंडन ने राजधानी पटना के खान सर का एक वीडियो बॉलीवुड सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’. रवीना ने अपने निजी ट्विवटर हैंडल पर खान सर के भारत के नक्शे पर नदियों और भारत की भौगोलिक सीमा की चर्चा करते हुए वीडियो शेयर करते हुए ये बात लिखा है.बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन उनकी जबरा फैन हो गई हैं। उन्होंने खान सर का वीडियो शेयर किया है। कुछ खास लिखा नहीं है, लेकिन उन्होंने खान सर को गुरु की उपमा दी है। वीडियो में खान सर इंडिया का मैप दिखा रहे हैं। साथ ही राष्ट्रगान को समझाने का ऐसा अंदाज शायद ही किसी ने देखा हो। हालांकि खान सर का यह वीडियो काफी पुराना है। कल से आज तक में उनके ट्वीट पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स और 10 हजार बार रीट्वीट किया जा चुका है।
‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ फेम रवीना टंडन को खान सर का वीडियो मस्त-मस्त लगा होगा, तो उन्होंने उनके इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया. खान सर पटना के रहने वाले है और यूट्यूब पर ऑनलाइन क्लासेस देते हैं. खान सर अपने पढ़ाने के रोचक अंदाज के कारण खूब चर्चित रहे हैं. यूपी के गोरखपुर में पैदा हुए खान सर अभी हाल ही में RRB-NTPC Result मामले में भी खूब चर्चा में आए थे. उनपर विद्यार्थियों को भड़काने के आरोप लगे थे और खान सर को गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड होना पड़ा था. उस दरम्यान आधी रात को खान सर ने एक वीडियो संदेश जारी कर विद्यार्थियों और अभ्यर्थियों से शांति बनाए रखने की भी अपील भी की थी.
खास अंदाज में राष्ट्रगान को पढ़ाते दिख रहे हैं
खान सर ने अपने इस वीडियो में पहले अखंड भारत को दिखाया। इसमें पंजाब आज के पंजाब, हरियाणा, पाकिस्तान के भी कुछ हिस्से (सिंध), बंगाल (असम, बिहार, झारखंड, बांग्लादेश) भी शामिल थे। उन्होंने उत्तर में हिमालय (हिमाचल), मध्य में विंध्याचल पर्वत, मराठा (महाराष्ट्र) और गुजरात, दो नदियां गंगा और यमुना, दक्षिण भारत (द्रविड़) के रूप में दिखाया। साथ ही ओडिशा तत्कालिक नाम ‘उत्कल’ दिखाया। सबको दिखाते हुए वे कह रहे हैं यही है हमारा राष्ट्रगान- पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा, विंध्य, हिमाचल, यमुना, गंगा, उत्कल जलधि तिरंगा।
पटना वाले खान सर YouTube की दुनिया के फेमस टीचर्स में से एक हैं। Khan GS Research Centre के नाम से उनका चैनल 25 अप्रैल 2019 को शुरू हुआ था। आज इस चैनल के 1.51 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। महज 3 साल में इस चैनल के वीडियोज 1,41,75,35,825 बार देखे जा चुके हैं।