बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से दाईगुट्टू पुराना शिव मंदिर के सामुदायिक भवन में संत शिरोमणि रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि के रुप में वर्कर्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सत्यप्रिय महालिक, प्रोफेसर डॉक्टर लाडली कुमारी, उपस्थित हुई । संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने कहा कि आपस में ऊंच-नीच, छोटे बड़े का भेदभाव भुलाकर समन्वय बनाकर चलने पर ही समाज का और देश का उत्थान होता है । वर्कर्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सत्यप्रिय महालिक ने कहा कि संत रविदास जी की लिखे हुए दोहे और पुस्तक को पढ़कर उसे अमल करने पर किसी प्रकार की बुराइयां समाज में नहीं आएगी । कहा कि सभी को अपने मन साफ रख कर समाज में काम रखना चाहिए जिसे कामयाबी निश्चित रूप से मिलेगी ।शायद इसीलिए संत रविदास ने कहा है कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। कार्यक्रम में रविदास समाज से आए हुए लोगों को विकास सिंह ने अंग वस्त्र और पुष्प कुछ देकर स्वागत कर सम्मानित किया। रविदास समाज के लोगों के साथ जलपान कर समाज में रविदास की द्वारा बताई गई बातों का प्रचार प्रसार करने को कहा । विशिष्ट अतिथि डॉक्टर लाडली कुमारी ने कहा कि आज मलाल है कि रविदास की मंदिर कहीं देखने को मिलती है अगर हर जिले में उनकी मंदिर रहे तो निश्चित रूप से उनका अनुसरण अधिकाधिक लोग करेंगे इससे समाज की बुराइयों का खात्मा हो । कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश के उपाध्यक्ष विमल बैठा ने भी संबोधित कर उनके विचारों से लोगों का चलने का आह्वान किया । कार्यक्रम का संचालन संघ के संरक्षक विकास सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन गणेश दास ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह ,डॉक्टर सत्य प्रिय महालिक, प्रो लाडली कुमारी, राजेंद्र राम,विमल बैठा, अमरिंदर पासवान, गणेश दास, मनमोहन गांधी, प्रमोद राम ,प्रदीप सिंह गब्बर ,कामता प्रसाद ,अवधेश दास, संतोष रविदास, सुभाष रविदास, अर्जुन रविदास ,मुकेश रविदास, बादल रविदास ,अजीत रविदास कमल रविदास, भीम रविदास, बीरबल रविदास ,खोगेंन रविदास ,मनिंद्रओ रविदास, लाबु दास ,अशोक दास, प्रोफेसर यूपी सिंह, डॉ अनिल सिंह, राजेश साहू ,सूरज नारायण,काशी प्रजापति ,शिव कुमार मेहता, गोपाल प्रसाद अजय मंडल, अमित प्रसाद ,राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा, संदीप शर्मा, अजय लोहार, सुशील शर्मा पंकज सुमन शर्मा, होपेन मुर्मू , जीतू गुप्ता मुख्य रूप से शामिल थे ।