March 8, 2021
मेष राशि
आपके व्यक्तित्व में निखार आयेगा। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। रोजगार के उचित अवसर आपको मिलेंगे। व्यापार के सिलसिले में किसी दोस्त से मिलना होगा। स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। शाम का समय घरवालों के साथ बीतेगा, उनके साथ धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे। बड़े भाई के सहयोग से रूके हुए काम पूरे हो जायेंगे। जीवनसाथी को समझने की कोशिश करेगें तो रिश्ते मजबूत होंगे। रुका हुआ पैसा वापस आयेगा। घर में शांति का माहौल बना रहेगा.
वृष राशि
आपको कोई महत्वपूर्ण समाचार मिल सकता है, जिसे सुनकर आप बहुत खुश होंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों से छुटकारा मिलेगा समाज में मान प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। कारोबार में सफलता पाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी, इसमें बड़े भाई का साथ आपको मिलेगा। सामाजिक क्षेत्र में आपकी सराहना होगी। किसी महिला मित्र का सहयोग
मिलेगा। आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। सेहत के लिहाज से खुद को चुस्त महसूस करेंगे।
मिथुन राशि
चिंता और तनाव से मुक्ति मिलेगी। घर में किसी रिश्तेदार का आगमन भी हो सकता है, इससे बच्चे बेहद खुश हो जायेंगें। आध्यात्म के प्रति आपकी रुचि रहेगी। कार्यस्थल पर सहयोगी आपके कार्यों को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे। आपको करोबार से संबंधित यात्रा भी करनी पड़ सकती है। बुजुर्ग अपनी सेहत का ख्याल रखें। परिवारजनों के साथ खुशियों के पल बितायेंगे। विद्यार्थियों की अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।
कर्क राशि
व्यापारी वर्ग किसी नए कार्य में धन निवेश करने की सोच रहे है तो अपने से बड़े की सलाहा आपके लिये लाभदायक होगी। स्टूडेंट्स को परीक्षा में अच्छा परिणाम मिलेगा, गुरू आपकी तारिफ भी करेंगे। आप परिवार के साथ समय बितायेंगे, जिससे परिवारिक रिश्तों में बेहतर तालमेल बना रहेगा। व्यापार मध्यम स्तर पर रहेगा। जाने अनजाने में आपसे कोई गलती हो सकती है, जिसकी वजह से आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
सिंह राशि
पारिवारिक स्तर पर खुशियों में वृद्धि होने की संभावना है। संतान की शिक्षा में उन्नति हो सकती है। माता-पिता का स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा। दाम्पत्य संबंध मधुर रहेंगे। लेकिन ऑफिस में काम थोड़ा ज्यादा हो सकता है। ठीक से योजना ना बनाने के कारण आपका काफी समय खराब हो सकता है। पिता के सहयोग से आपकी सभी परेशानियां दूर होगी। बेरोजगार को रोजगार के अवसर मिलेंगे। कारोबार में आ रही दिक्कतें जल्द दूर होगी।
कन्या राशि
कारोबार में लाभ होगा, रुका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है। शैक्षणिक कार्यों में मन लगेगा। राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिलेगी और मान सम्मान भी बढ़ेगा। निवेश भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा। परिवार में किसी धार्मिक आयोजन की रूपरेखा बनेगी। किसीकाम में भाई बहन आपका सहयोग करेंगे। महिलाएं घरेलू काम से जल्द फ्री हो
जाएंगी। सही योजना के तहत करियर में बदलाव ला सकते हैं। आपका स्वास्थ्य बेहतर बनी रहेगा।
तुला राशि
घर में भाई-बहन की मदद करने से आपको अच्छा लगेगा। अनियमित दिनचर्या के कारण आलस्य और थकान हो सकती है। अपने काम को ना टालें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बेहतर होगा समय से काम पूरा कर लें। ओवर कॉन्फिडेंस जैसी स्थिति बन सकती है, इससे बचकर रहें। धन लाभ के कई मौके आपको मिलेंगे। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों की प्रशंसा होगी। साथ ही समाज में मान सम्मान बढ़ेगा।
वृश्चिक राशि
आपको नई जिम्मेदारियां मिलेगी जिन्हें आप बखूबी निभाएंगे। घर के लिए कुछ नया खरीदेंगे इसमें जीवनसाथी आपकी मदद करेंगे। करियर को आगे बढ़ने के नए रास्ते खुलेंगे। आपको बिजनेस में उम्मीद से ज्यादा मुनाफा होगा। मेडिकल से जुड़े कारोबारियों के लिए धन लाभ के योग बने हुए हैं। किसी दोस्त की मदद से आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। रोजाना योगा करने से आपकी फिटनेस बनी रहेगी। माता पिता का सहयोग आपके साथ रहेगा।
धनु राशि
आज आपको करोबार से संबंधित यात्रा करनी पढ़ेगी, यात्रा के दौरान किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है , जिससे आपको फायदा होगा। करियर को लेकर लाभ मिलने वाला है। किसी मित्र से करियर के मामले में कोई सलाह मिल सकती है, जो आपको लिए लाभदायक होगी। परिवार में एक दूसरे के साथ आपसी सामंजस्य बेहतर होंगे। आपको अच्छी कामयाबी मिल सकती है। आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
मकर राशि
नौकरी में ठीक-ठाक माहौल रहेगा। व्यापार में थोड़ी हानि होने की संभावना हो सकती है, आपको किसी पर जल्दी भरोसा करने से बचना चाहिये। आर्थिक उतार-चढ़ाव की स्थितियां देखने को मिल सकती है, इसलिए अपने खर्चों पर भी काबू बनाये रखें। जितना ज्यादा प्रयास कर कामकाज को अच्छी दिशा देने का प्रयास करेंगे, आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। बच्चे पिता से अपने दिल की बात शेयर करेंगे। लवमेटस के लिए दिन बेहतर रहेगा।
कुंभ राशि
आप अपनी सारी ऊर्जा अपने नए प्रोजेक्ट में लगायेंगे। अपने प्रयासों में सफल भी होंगे। यदि आप बहुत दिनों से विदेश में जाकर नौकरी करना चाह रहे हैं, तोदिन आपके लिये फायदेमंद रहने वाला है। आय के नए स्रोत सामने आ सकते हैं। कारोबारियों को मुनाफा होगा। ऑफिस का काम रोज की तुलना में बेहतर तरीके से होगा, बॉस आपके काम से खुश होकर आपका प्रमोशन भी कर सकते हैं। घर से कलेश दूर होंगे।
मीन राशि
आर्थिक लाभ की दृष्टि से किये गये प्रयासों में बाधा उत्पन्न हो सकती है। लाभ के साधनों में कमी आ सकती है। माता-पिता का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। किसी पुराने मित्र से बात करके आपको अच्छा महसू होगा। कामकाज के क्षेत्र में परिवार का सहयोग प्राप्त हो सकता है। आपकी सफलता सुनिश्चित होगी। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी। सेहत अच्छी बनी रहेगी।