चौका- वाहन की चपेट में आने साइकिल सवार बच्चे की मौत

, युवक घायल

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के चौका कांड्रा सड़क मार्ग स्थित बानसा नतुनहीह में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक 5 वर्षीय बच्चे पालगम निवासी महेश्वर महतो की मौत हो गई एवं उसके साथ विरेन्द्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना मंगलवार शाम 6:30 बजे की है।जानकारी के अनुसार विरेन्द्र महतो एवं महेश्वर महतो बानसा से फुटबॉल प्रतियोगिता देखकर साइकिल से वापस अपने घर पालगम आ रहें थे।उसी दौरन किसी रफ्तार अज्ञात वाहन ने चपेट में लिया जिसमें साइकिल सवार महेश्वर महतो की मौत हो गई एवं विरेन्द्र महतो घायल हो गये।घटना की सूचना पर चौका पुलिस पहुँचे तथा घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।पुलिस शव को अपने कब्जे में लिया।

Share this News...