जमशेदपुर के रणवीर चंद्र बने माइक्रोसॉफ्ट एग्रीफूड इंडस्ट्री के सीटीओ

जमशेदपुर के रणवीर चंद्र बने माइक्रोसॉफ्ट एग्रीफूड इंडस्ट्री के सीटीओ
जमशेदपुर, 4 जनवरी (रिपोर्टर): माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च नेटवर्किंग ग्रुप के हेड जमशेदपुर निवासी रणवीर चंद्र को माइक्रोसॉफ्ट एग्रीफूड इंडस्ट्री के सीटीओ की अहम जिम्मेदारी मिली है. रणवीर को विश्व खाद्य संकट के समाधान के लिए तकनीक विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रणवीर ने 18 साल पहले माइक्रोसॉफ्ट, अमरीका में योगदान दिया था. रणवीर चंद्र ने बताया कि नेटवर्किंग एवं इंडस्ट्री रिसर्च के लिए फूल टाइम एवं इंटर्नशिप हायर किए जा रहे हैं. इसके लिए आवेदन मंगाए जा रहे है. रणवीर चंद्र हिल टॉप स्कूल टेल्को के विद्यार्थी रहे हैं. आईआईटी खडग़पुर से इंजीनियर की डिग्री हासिल करने के बाद वे अमेरिका चले गए. रणवीर चंद्र विजया ग्रीनअर्थ डिमना रोड निवासी रमेश चंद्र तिवारी के पुत्र एवं गोवा की पूर्व राज्यपाल स्व. मृदुला सिन्हा के दामाद है.

Share this News...