अमेरिका में पीएम मोदी के साथ होनेवाली विशेषज्ञों की बैठक में आमंत्रित किये गये शहर के रणवीर चंद्रा

जमशेदपुर, 19 सितंबर (रिपोर्टर) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितंबर से अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान वे न्यूयॉर्क में 23 सितंबर को आयोजित होनेवाले इम्पावरिंग फॉमर्स थ्रू इनोनेशन टेक्नोलॉजी विषय पर विशेषज्ञों के साथ राउंड टेबल चर्चा करेंगे. इस चर्चा में भाग लेने के लिये माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च एंड इंडस्ट्री के प्रबंध निदेशक सह माइक्रोसॉफ्ट एग्रोफूड के सीटीओ रणवीर चंद्रा को भी आमंत्रित किया गया है.
अमेरिका स्थित भारतीय राजदूत की ओर से इस संबंध में रणवीर चंद्रा को पत्र दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि उक्त बैठक भारतीय दूतावास और यूनाइटेड स्टेट नेशनल साइंस फाउंडेशन एंव नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फूड एग्रीकल्चर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है. इस बैठक में अमेरिका के कई विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है. भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा ने अपने पत्र में कहा है कि आपके द्वारा दिये गये तकनिकी विशेषज्ञों सुझावों और आपके नेतृत्व कुशलता का लाभ मिलेगा.
रणवीर चंद्रा मानगो विजया ग्रीन अर्थ निवासी टाटा मोटर्स के अवकाशप्राप्त अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी के पुत्र हैं. Little flower school , telco से शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने आईआईटी khargapur से उच्चतर शिक्षा ग्रहण की, उसके बाद अमेरिका चले गये.

Share this News...