ठेकेदार के घर अखिलेश गैंग के नाम पर चलाई गोली

जमशेदपुर 30 जनवरी संवाददाता बीती रात शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 में बाइक पर सवार अपराधियों ने टिस्को कंपनी के सप्लायर ठेकेदार ऋषिकेश चंद्र के घर पर रंगदारी के लिए गोली चालन की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में पुलिस के हाथ जो पत्र लगा है उसमें रंगदारी की बात सामने आई है पुलिस ने मामले में दो अभियुक्त शास्त्री नगर निवासी प्रशांत सिंह के दो बेटे रंजन सिंह और रोहित सिंह को गिरफ्तार किया जिन्होंने एसपी डीएसपी और थानेदार के समक्ष अपराध कबूल लिया है। रंजन सिंह और रोहित का इतिहास आपराधिक चरित्र कर रहा रहा है अपने चचेरे भाई रंजन सिंह की हत्या नदी किनारे ले जाकर की थी। हत्या में रोहित और मोहित दोनों का हाथ था। रंगदारी चोरी और लूट की घटनाओं को भी अंजाम देते रहे । ऋषिकेश के बेटे और परिजनों ने बताया कि समय-समय पर इनके द्वारा रंगदारी की मांग की जाती रही है । कभी-कभी रंगदारी देते थे। इलाके में इनका मन बढा हुआ है जिसको तिसको धमका कर रंगदारी वसूलने का काम करते हैं । जेल भी जा चुके हैं। परिजनों ने बताया कि घर के पास ही मेन रोड में का घर बन रहा है जिसके लिए भी रंगदारी की मांग की गई थी और शराब पीकर शराब के बोतल है घर पर फेंक देते हैं लोहा आदि भी इनके द्वारा चोरी किया गया था। ऋषिकेश उर्फ गाना के बेटे ने बताया कि घटना बीती रात 11:00 बजे की है रात में पैदल ही तीन की संख्या में अपराधियों ने गोली चलाई ।जब घटना भी तभी परिवार के सभी लोग घर पर मौजूद थे और उन्हें लगा कि किसी के द्वारा पटाखा चलाया गया है सुबह में उठे तो तब जानकारी हुई थी गोली चली हुई है उनके कार संख्या jh05cb3771 पर गोली चलाई गई जिससे शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और एक लेटर फेंका हुआ था जो धमकी भरा था सोनू के नाम से लिखा गया था और कहा गया कि अखिलेश गैंग के हैं कोर्ट ने जिस तरह उपेंद्र सिंह की हत्या की गई उसी तरह तुम्हारी भी हत्या कर देंगे गंदी गंदी गालियां भी पत्र में लिखी गई है. ऋषिकेश चंद्रा टिस्को कंपनी में गियर बॉक्स सप्लाई करने का काम करते हैं. ऋषिकेश के बयान पर अभियुक्तों के खिलाफ रंगदारी धमकी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share this News...