1 से 30 अप्रैल तक सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रांची एयरपोर्ट पर बंद रहेगी विमान सेवा, 20 फ्लाइट्स की टाइमिंग बदली जाएगी

रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 1 अप्रैल से दिन में की उड़ानों पर ब्रेक लग जाएगा। लगभग एक महीने तक यह पाबंदी लगी रहेंगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि रनवे के मरम्मती का काम आखिरी चरण में है। होली के बाद इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके मद्देनजर यह बदलाव किया जा रहा है।
विनोद शर्मा ने बताया कि इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिली है लेकिन इसी पूरी उम्मीद है कि अनुमति मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि हालांकि इस कार्य से फ्लाइट की संख्या में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी। केवल उनकी टाइमिंग को री-शेड्युल कर दिया जाएगा।
सभी विमान कंपनियों को टाइमिंग में बदलाव का दिया गया है निर्देश
विमान कंपनियों से कहा गया है कि वे सुबह 6 से 10 और शाम 6 से रात 11 बजे तक आवागमन के समय को एडजस्ट करें, क्योंकि काम करने के दौरान विमानों को उतरने की इजाजत नहीं होगी। इंडिगो , गो एयरवेज, एयर एशिया, एयर इंडिया की विमानें रांची से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता के लिए उड़ानें भरती हैं । फिलहाल रांची एयरपोर्ट से 20 फ्लाइट्स रोज उड़ान भरती हैं।
लॉकडाउन के कारण काम बाधित हुआ था
लॉकडाउन के कारण रांची एयरपोर्ट के रनवे मरम्मत का काम बाधित हुआ था। इस काम को पिछले साल मई महीने में ही किया जाना था। रनवे की रिकारपेटिंग के अंतिम चरण की कार्य प्रक्रिया बहुत जटिल है। इस कार्य को करने के लिए एक निश्चित तापमान और निश्चित प्रकाश की जरूरत होती है।

Share this News...