जमशेदपुर, 15 अप्रैल (रिपोर्टर) : जमशेदपुर में रामनवमी अखाड़ा का विसर्जन गुरुवार, 18 अप्रैल को होगा. इसके लिये पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां चल रही है. कुछ अखाड़ा समितियों द्वारा गुरुवार का हवाला देते हुए शुक्रवार, 19 अप्रैल को विसर्जन किये जाने की घोषणा के बाद से शहर में गफलत का माहौल पैदा हो गया. हालांकि आज एक वरीय पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन की ओर से 18 अप्रैल को ही विसर्जन की तैयारी है और तमाम लाइसेंसी अखाड़ा समितियां उसीदिन अपने अपने अखाड़ा का विसर्जन करेगी. दो अखाड़ा समितियां ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह (काशीडीह) और जम्बू अखाड़ा (भालुबासा) ने शुक्रवार, 19 अप्रैल को विसर्जन की घोषणा की है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि उसदिन केवल इन्हीं दो अखाड़ा समितियों को विसर्जन की अनुमति प्रदान की गई है. 18 अप्रैल के विसर्जन को लेकर एक-दो दिन में गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी.