रामगढ़ में दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट आया स्कूली बच्चों से भरा ऑटो, तीन बच्चों समेत 4 की मौत…

झारखंड के रामगढ़ जिले में आज सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन मासूम स्कूली बच्चों सहित चार की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिले के गोला में बुधवार को सुबह-सुबह एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को रौंद दिया. इसमें 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. मृतकों में ऑटो का चालक भी शामिल है. दुर्घटना में मृत और घायल बच्चों की उम्र 5 से 12 साल के बीच है. झारखंड में प्रचंड ठंड की वजह से सरकार ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को आदेश जारी कर रखा है कि 8वीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी. बावजूद इसके छोटे बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है।

दुर्घटना रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला तिरला मोड़ के समीप हुई. एलपी ट्रक ने जैसे ही स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मारी, घटनास्थल पर ही 3 बच्चों और ऑटो चालक की मौत हो गयी. एलपी ट्रक का चालक और 11 बच्चे दुर्घटना में घायल हुए हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

गुडविल मिशन स्कूल तिरला के बच्चे ऑटो से स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान आलू लदे ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया. बच्चों की मौत के बाद घटनास्थल चीत्कार मच गई. मृतकों के परिजन दहाड़ें मारकर रो रहे हैं. घटना के बाद सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए. ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम दिया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.

Share this News...