राज्यसभा से मार्च और जुलाई के बीच 72 सदस्य रिटायर हो रहे हैं
नई दिल्ली: 72 सांसद राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं। सेवानिवृत होने वाले इन सभी सदस्यों को गुरुवार पहले उच्च सदन में विदाई देते हुए पीएम मोदी , नेता प्रतिपक्ष और दूसरे सदस्यों ने कई सारी बातें कहीं। उसके बाद विदाई समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी , राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और उप सभापति हरिवंश भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जिस अंदाज में एक दूसरे से मिले उसकी काफी चर्चा रही। पीएम मोदी से नेता प्रतिपक्ष कुछ कह रहे थे और वहां पास मौजूद सभी सदस्य बड़े ध्यान से इनको देख रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन के भीतर लोकसभा में, राज्यसभा में और बाहर भी मल्लिकार्जुन खड़गे की सार्वजनिक रूप से तारीफ कर चुके हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष जब खड़गे थे तब भी और जब राज्यसभा में वो नेता प्रतिपक्ष हैं तब भी।
मेरे भाषणों का खाद-पानी उनसे ही मिलता है
16 वीं लोकसभा के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे की तारीफ की थी। खड़गे उस वक्त लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष थे। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे से रोज हमारा थोड़ा बहुत रहता था लेकिन मेरे भाषणों को खाद-पानी उनसे ही मिलता है। मेरी विचार चेतना को जगाने में उनकी बातें बहुत काम आती थीं। उसके लिए मैं खड़गे साहब का आभारी हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो इतने वर्षों से जनप्रतिनिधि हैं और इसके बावजूद वे संसद को अपना पूरा समय देते हैं और चर्चा के दौरान संसद में उपलब्ध रहते हैं। खड़गे जी ने जनप्रतिनिधि के नाते मिली जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है और इसके लिए वे खड़गे जी का अभिनंदन करते हैं।
कर्नाटक चुनाव और पीएम मोदी यहां बीजेपी का प्रचार करने पहुंचे। कलबुर्गी में उनकी सभा थी और यहां वो कांग्रेस पर निशाना साधते-साधते मल्लिकार्जुन खड़गे की तारीफ करने लगे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने साल मल्लिकार्जुन खड़गे को साल 2013 में सीएम नहीं बनाकर दलितों को धोखा देने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस पांच साल पहले खड़गे को मुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन देकर दलित वोट हासिल किए थे लेकिन चुनाव बाद सिद्धारमैया को सत्ता सौंप दी।
भले ही इन चार दीवारों से निकल रहे हैं लेकिन इस अनुभव को राष्ट्र के सर्वोत्तम हित के लिए चारों दिशाओं में ले जाएं। यह हम सबका संकल्प रहे। सदस्यों का अनुभव देश की समृद्धि में बहुत काम आएगा क्योंकि उन्होंने एक लंबा समय सदन की चारदीवारी में बिताया है।
पीएम मोदी