नये बजट में राजखरसांवा से अंडाल(बंगाल) तक नये डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर(इस्ट वेस्ट सब कोरिडोर) का प्रस्ताव दिया गया है। इ रेलवे के लिए इस बार 1.10 लाख करोड़ का बजट रखा गया है। इसमें से 1.07 लाख करोड़ रुपए सिर्फ कैपिटल एक्सपेंडिचर पर खर्च होंगे।
2021-22 में बिहार के सोननगर से झारखंड के गोमो के बीच 263.7 किमी लंबे ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को पीपीपी मॉडल से बनाया जाएगा। इसके बाद गोमो से बंगाल के डानकुनी के बीच 274 किमी लंबे सेक्शन पर भी काम होगा।
बंगाल के खडग़पुर से आंध्र के विजयवाड़ा तक, महाराष्ट्र के भुसावल से खडग़पुर और डानकुनी तक और इटारसी से विजयवा?ा तक फ्यूचर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर बनाए जाएंगे।
दिसंबर 2023 तक 100त्न ब्रॉड गेज रूट का इलेक्ट्रिफिकेशन होगा। यात्रियों के आरामदेह सफर के लिए जल्द ही विस्टा डोम रु॥क्च कोच शुरू होंगे।