Jamshedpur,5 oct: झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने राज्य के लोंगो और राज्य के समस्त अधिवक्ताओं और न्यायिक क्षेत्र के समस्त अधिकारियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी और उनके सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना की .
श्री शुक्ल अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के भी राष्ट्रीय महामंत्री है . उन्होंने अपने कहा है कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी हमे कई प्रेरणा देता है जिसे जीवन आचरण में शामिल कर हम सब समाज को नई दिशा दे सकते है।
श्री शुक्ल ने जो प्रदेश भाजपा विधि और कानून विभाग के प्रदेश संयोजक भी है, कहा कि अधर्म पर धर्म की जीत और अन्याय पर न्याय की विजय का संदेश देने वाले इस पर्व की महत्ता को आज समझने की जरूरत है। समाज में आज भी कही कही आसुरी शक्तियां समाज को झकझोरती है। उन्हें सद्बुद्धि प्राप्त हो और समाज मे महिलाओं के प्रति उचित सम्मान हो , इसकी आवश्यकता है। तब हम दशहरा के पर्व को चौगुने उत्साह के साथ मना सकेंगे।
आज श्री शुक्ल के आवास पर अधिवक्ताओं, शिक्षविदो, न्यायिक अधिकारियों और विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने आकर श्री शुक्ल को दशहरा की बधाई दी।