राजेश पर फायरिंग के मामले मेें एक गिरफतार

जमशेदपुर 26 अक्टुबर सवाददाता :साकची पुलिस ने पूर्व एमजीएम मंडल के अध्यक्ष राजेश सिंह पर फायरिंग के मामले में जुगसलाई ईदगाह मैदान निवासी मोहम्मद इरफान को जेल भेजा गया है बताया जाता है कि राजेश की रैकी कर रहा था पिछले दिनों से दो माह से रैकी कर रहा था जिस पर आरोप है कि अपराधियों को लेकर रांची भाग गया था.घटना में मोहम्मद चांद ,जाकिर समेत अन्य शामिल है जिनकी गिरफ्तारी के लिेय टीम छापामारी कर रही है.जांच में यह बात समाने आयी है की राजेश ने स्वयं गोली चलवायी है.इरफान का आपराधिक इतिहास भी रहा है.

Share this News...