Ranchi,1 August : रांची में हाई कोर्ट के ख्याति प्राप्त अधिवक्ता राजीव कुमार को कोलकाता
में वहाँ की पुलिस ने हिरासत में लिया. इस सूचना के बाद न्यायिक क्षेत्र समेत पूरे प्रबुद्ध वर्ग में सनसनी फैल गयी. रांची से जुड़ा कोई मामला नहीं होने के कारण रांची पुलिस कुछ भी स्थिति बताने में असमर्थता व्यक्त कर रही है. कहा जाता है कि extortion का कोई मामला बताया जा रहा है. पुलिस कारवाई के समय श्री कुमार के पुत्र के भी साथ रहने की खबर है. उनकी गिरफ्तारी के विरोध में हाई कोर्ट में आज अधिवक्ताओं ने कामकाज नहीं होने दिया है. राजीव कुमार झारखंड में भ्रष्टाचार के कथित मुद्दों पर मुखर रहते हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल के एक व्यापारी के विरुद्ध PIL दायर किया था. आरोप है कि PIL वापस लेने के लिए 10 crore रुपयों की मांग की जा रही थी.