,मुंबई
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न वीडियो ऐप केस में पुलिस हिरासत में हैं। उन्होंने अपने वीडियो बिजनस के बारे पुलिस कस्टडी में कुछ खास नहीं बताया है। मुंबई पुलिस ने उनकी कंपनी के अकाउंट्स की डिटेल बैंकों से मांगी है। रिपोर्ट्स हैं कि पुलिस को बड़ा नेटवर्क मिला है जिसमें मुंबई के कई छोटे प्रोडक्शन हाउस भी शामिल हैं। वहीं राज कुंद्रा के वकील का कहना है कि ऐप्स का कॉन्टेंट पोर्नोग्राफिक नेचर का नहीं था।
कई छोटे प्रोडक्शन हाउस हैं शामिल
पोर्न वीडियो रैकेट का मामला शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी तक ही सीमित नहीं। माना जा रहा है कि मुंबई पुलिस के हाथ बड़ा रैकेट लगा है। इसमें मुंबई के कई छोटे प्रोडक्शन हाउस भी इन्वॉल्व हैं। ये प्रोडक्शन हाउस अब डिलीट हो चुके ऐप हॉटशॉट्स के लिए कॉन्टेंट प्रोडक्शन में शामिल बताए जा रहे हैं।
उमेश कामत ने शूट किए 70 वीडियोज
रिपोर्ट्स हैं कि मुंबई पुलिस ने 70 वीडियो रिकवर किए हैं जो राज कुंद्रा के पर्सनल असिस्टेंट रह चुके उमेश कामत ने शूट किए थे। इस काम में इन छोटे प्रोडक्शन हाउसेज ने उनकी मदद की थी। पुलिस को 90 वीडियो मिले हैं जो एक्सक्लूसिवली हॉटशॉट्स ऐप के लिए थे। अब ये छोटे प्रोडक्शन हाउस भी पुलिस के निशाने पर हैं।
वकील ने कहा, अश्लील हैं पर पोर्न नहीं
राज कुंद्रा के खिलाफ सिर्फ पोर्न फिल्में बनाने का आरोप ही नहीं बल्कि कई लोगों को इनमें काम करने के लिए लुभावने ऑफर देने का भी है। बताया जा रहा है कि राज लोगों को वेब सीरीज में काम देने का प्रॉमिस करते थे। वहीं राज कुंद्रा के वकील अबाद पांडा का कहना है, ऐप का कॉन्टेंट वल्गर था लेकिन पोर्नोग्राफिक नहीं था।
राज कुंद्रा के पोर्न दिखाने वाले एप पर कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकीं गहना वशिष्ठ उनके समर्थन में उतर आई हैं। गहना पोर्न फिल्म केस में राज कुंद्रा से पहले गिरफ्तार की जा चुकी हैं और इन दिनों जमानत पर हैं। राज की गिरफ्तारी के बाद गहना ने एक इंटरव्यू में राज का बचाव करते हुए पूनम पांडे पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, 2011 में पूनम ने कहा था कि इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगा तो वह न्यूड हो जाएंगी। वह सालों से न्यूड वीडियो बना रही हैं। ये लोग कैसे कह सकते हैं कि राज कुंद्रा ने इन्हें पोर्न इंडस्ट्री में धकेला? ये लोग राज के कंपनी लॉन्च करने के काफी समय पहले से वीडियो बना रहे हैं। आज पूनम राज के साथ नहीं हैं, उन्हें शिल्पा से सहानुभूति है जिनके पति के साथ वह न्यूड वीडियो शूट करती थीं। इक आदमी फंसा हुआ है और हर कोई स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है।
इससे पहले गहना ने अपनी गिरफ्तारी पर कहा था कि उन्हें जान-बूझकर फंसाया गया। गहना ने कहा, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कोई सेंसरशिप नहीं है, लोग जो चाहें वो बना सकते हैं। लेकिन राज के एप के लिए जो वीडियो बने हैं उन्हें आप पोर्न नहीं कह सकते हैं। ये वैसा ही कंटेंट है जो अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स बना रहे हैं, ऐसे में मुझे और राज कुंद्रा को टारगेट क्यों करना?
गहना वशिष्ठ का कहना है, ‘कानून अपना काम करेगा। हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है, लेकिन उन्हें पोर्न को इरोटिका या बोल्ड कंटेंट के साथ नहीं मिलाना चाहिए। हमने हमेशा कहा है कि मुंबई पुलिस दुनिया की सबसे अच्छी फोर्स है। अदालतें मुकदमे के दौरान तय करेंगी कि असली अपराधी कौन हैं और गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से किनका इस्तेमाल दूसरों द्वारा किया गया था।’