झारखंड में कल और परसों बारिश के आसार,चेतावनी जारी

झारखंड में कल और परसों बारिश के आसार है इसके साथ ही ठंड की भी और दिनों तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.
: दिल्ली-बिहार-झारखंड-यूपी सहित देश के अन्‍य राज्‍यों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. उत्तर भारत में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ों में भारी बर्फ और मैदानों में बारिश का अनुमान जताया गया है.
कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी
कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी हुई है. श्रीनगर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. रात भर हुई बारिश के कारण घाटी में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि घाटी के उत्तर और दक्षिण हिस्सों में स्थित पर्यटन स्थलों गुलमर्ग और पहलगाम में छह-छह इंच से अधिक ताजा बर्फबारी हुई, जबकि गांदरबल जिले में करीब पांच इंच बर्फबारी हुई. बारामूला, कुपवाड़ा और घाटी के अन्य हिस्सों में भी बुधवार से भारी हिमपात जारी है.

.

Share this News...